कार्तिकेय सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी HC ने रिजेक्‍ट कर दी थी फिर भी.. : सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

बिहार के कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण के एक मामले में वारंट जारी हुआ था. उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे. हालांकि, उन्होंने उसी दिन कानून मंत्री की शपथ ली.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कार्तिकेय सिंह से संबंधित मामले में बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा
नई दिल्‍ली:

Bihar News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्‍यसभा से बीजेपी के सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने महागठबंधन सरकार के नए मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya singh)से जुड़े मामले में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  पर निशाना साधा है. आरजेडी कोटे से बिहार के कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण के एक मामले में वारंट जारी हुआ था. उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे. हालांकि, उन्होंने उसी दिन कानून मंत्री की शपथ ली. वैसे, कार्तिकेय और उनके वकील का दावा है कि इस मामले में उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह सारी बातें पहले से मुख्‍यमंत्री की जानकारी में होनी चाहिए क्‍योंकि जब भी किसी को मंत्री बनाया जाता है तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन होता है. 

सुशील मोदी ने कार्तिकेय सिंह को जारी इस वारंट की कॉपी दी और कहा कि किडनैपिंग के मामले में वे अभियुक्त हैं उन पर वारंट निकला हुआ है. 16 तारीख को उनको सरेंडर करना था, लेकिन उन्होंने सरेंडर नहीं किया और राजभवन में जाकर शपथ ली. बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद ने कहा, "जिस व्यक्ति पर वारंट है उसको सेंरेडर करना चाहिए. उनकी जो बेल है वह एंटीसिपेटरी बेल है और पटना हाईकोर्ट में रिजेक्ट हो चुकी है. यह मेरे पास उसका डॉक्यूमेंट है. 16 फरवरी 2017 को पटना हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) को एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया था और उनको 16 अगस्त को सरेंडर करना था लेकिन वह व्यक्ति शपथ ले लेता है, सरेंडर नहीं करता नहीं करता है. यह कानून की तौहीन है. ऐसे व्यक्ति को आपने कानून मंत्री बना दिया और यह व्यक्ति कौन है? बिहार का जो सबसे बड़ा डॉन है. बाहुबली अनंत सिंह उसका बिजनेस पार्टनर है." 

सुशील मोदी ने कहा, "नीतीश जी आप ऐसे लोगों को मंत्री बनाकर क्या संदेश देना चाहते हैं? ऐसे लोगों को आप मंत्री बना रहे हैं मैं मांग करता हूं कि आप कार्तिकेय सिंह को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करें. यह सारी बातें पहले से मुख्यमंत्री की जानकारी में तो होना ही चाहिए जब भी किसी को मंत्री बनाते हैं उसका पुलिस वेरिफिकेशन होता है. उसके बिजनेस का वेरिफिकेशन होता है. यह सारा वेरिफिकेशन किया जाता है तब जाकर मंत्री बनाया जाता है. आपने क्या बिना वेरिफिकेशन कराए हुए मंत्री बना दिया? यह किडनैपिंग के मामले में अभियुक्त हैं और बाहुबली हैं. किस प्रकार के हैं, यह सब लोग जानते हैं और किसके बिजनेस पार्टनर हैं? कल तक इनसे आपकी दुश्मनी थी और अब दोस्ती हो गई और इनको आपने मंत्री बना दिया और यह तो हाईकोर्ट का कॉपी है इसमें उनकी  बेल को रिजेक्ट किया गया है.ऐसे लोगों को मंत्री बनाकर आप बिहार में सुशासन का संदेश नही दे सकते."

Advertisement

बीजेपी नेता मोदी ने कहा कि अगर वह क्लीन चिट मिलने के बाद कह रहे हैं तो उसका कागज पेश करें. यह जो कागज है मेरे पास जिसमें हाईकोर्ट ने रिजेक्ट किया है किसी दूसरे खुद को ताकत है क्या किसी को बेल दे सकता है. एंटीसिपेटरी बेल रिजेक्ट हुई है तो आपको सरेंडर करना था जो नहीं किया. यह कोर्ट ने नहीं कहा कि आप सरेंडर मत कीजिए. क्लीन चिट की बात मेरी जानकारी में नहीं है जो मीडिया में चला है और जो डॉक्यूमेंट हमारे पास है उससे साफ है कि उनके वारंट निकला हुआ है और 16 तारीख को उनको सरेंडर करना था." सुशील मोदी ने कहा, "आप कानून मंत्री हैं आप कानून का पालन नहीं कीजिएगा तो कौन करेगा? सीएम नीतीश कुमार को अपने मंत्री कार्तिकेय सिंह को अविलंब बर्खास्‍त करना चाहिए."

Advertisement

* "मेरा नैतिक कर्तव्य है कि..." : विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने बताया, रूस से क्यों तेल खरीद रहा भारत
* अब परिभाषित करना होगा फ्री बी क्या है, हम करेंगे : सुप्रीम कोर्ट
* 200 करोड़ उगाही केस : ED की चार्जशीट में महाठग सुकेश के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी आरोपी

Advertisement

बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर शुरू हुआ विवाद, CM Nitish Kumar ने कही ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... जानें वजह | Kolkata | Shorts