"सांप आपके घर घुस गया..." : नीतीश कुमार पर लालू यादव के पुराने ट्वीट को लेकर बोले BJP नेता गिरिराज सिंह

साल 2017 में नीतीश कुमार ने भाजपा में जाने के लिए महागठबंधन छोड़ दिया था और NDA के समर्थन से दोबारा मुख्यमंत्री बन गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. (फाइल फोटो)
पटना:

जदयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अब भाजपा का साथ छोड़कर एक बार फिर लालू यादव से हाथ मिला लिया है. नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन में शामिल होकर बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बुधवार दोपहर वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, और राजद नेता तेजस्वी यादव उप-मुख्यमंत्री होंगे. साल 2017 में नीतीश कुमार ने भाजपा में जाने के लिए महागठबंधन छोड़ दिया था और NDA के समर्थन से दोबारा मुख्यमंत्री बन गए थे. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बाद नीतीश कुमार ने 2013 में पहली बार NDA छोड़ा था और वर्ष 2017 में राजद-कांग्रेस के महागठबंधन से NDA के खेमे में वापस आए थे. 

महागठबंधन छोड़कर NDA पर जाने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने उन पर निशाना साधते हुए 'सांप' करार दिया था. लालू यादव ने कहा था कि जिस तरह सांप केंचुल छोड़ता है, वैसे ही नीतीश नीतीश कुमार अपनी केंचुल छोड़ते हैं.

लालू यादव ने यह बात ट्वीट करते हुए कही थी. अब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उसी ट्वीट के साथ नीतीश पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'सांप आपके घर में घुस गया है.'

नीतीश कुमार ने जब 2017 में महागठबंधन का साथ छोड़ा था तो लालू यादव ने ट्वीट किया था, 'नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है. किसी को शक?' इस ट्वीट को लेकर गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है.

8वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी होंगे डिप्टी CM, आज दोपहर 2 बजे लेंगे शपथ ; 10 बातें

बता दें, नीतीश कुमार इस बार बिहार में सात दलों के गठबंधन जिसे एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है, का नेतृत्व करेंगे. बिहार विधानसभा में इस समय 242 सदस्य हैं और बहुमत हासिल करने का जादुई आंकड़ा 122 है.

Advertisement

जदयू के पास अपने 45 विधायक हैं और एक निर्दलीय विधायक का उसे समर्थन प्राप्त है जबकि राजद के पास 79 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 19 जबकि भाकपा-माले के 12 विधायक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दो-दो विधायकों ने भी उन्हें समर्थन के पत्र दिए हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्च के चार विधायक भी कुमार के साथ हैं.

'आदतन धोखेबाज हैं नीतीश, 2025 के बाद समाप्त हो जाएगी राजनीति' : बीजेपी

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: वो जो हममें तुममें क़रार था…बिहार था…

Featured Video Of The Day
Nepal Crisis: भारत के बॉर्डर पर पकड़े जा रहे नेपाल की जेलों से भागे कैदी, SSB ने अब तक 60 को पकड़ा