Bihar: हेलमेट नहीं लगाए वाहन चालकों पर फूटा DSP साहिबा का गुस्‍सा, डंडे से पीटा और थप्‍पड़ बरसाए

डीएसपी मैडम के इशारे पर उनके बॉडीगार्ड दोपहिया वाहन की हवा भी निकालने लगे.जिन लोगों के पास चालान देने के लिए पैसे नहीं थे, उनके वाहन की हवा निकाल दी गई और नगर थाने की पुलिस को सौंप दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हेलमेट नहीं पहने युवाओं की डंडे से पिटाई करती हुईं डीएसपी ज्‍योति कुमारी
पटना:

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में हेलमेट नहीं पहने हुए वाहन चालकों को डंडा-थप्‍पड़ मारती डीएसपी ज्‍योति कुमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हेलमेट नहीं पहनने वाले युवकों पर खाकीधारी लेडी डीएसपी ज्योति कुमारी ने जमकर गुस्‍सा उतारा. उन्‍होंने कभी इन पर डंडे बरसाए तो कभी थप्‍पड़. इन युवकों का कसूर सिर्फ इतना था कि हेलमेट नहीं पहना था. डीएसपी का थप्पड़ खाने के बाद डरा- सहमा एक युवक खुद को छात्र बताते हुए बैग से अपनी कॉपी- किताब निकालकर दिखाने लगा. डीएसपी ज्‍योति कुमारी के साथ सादे लिबास में एक युवक भी डंडा लिए था, जो डंडे के बल पर वाहनों को रोक रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये सभी तस्वीरें/वीडियो  गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के हैं.

यही नहीं, डीएसपी मैडम के इशारे पर उनके बॉडीगार्ड दोपहिया वाहन की हवा भी निकालने लगे.जिन लोगों के पास चालान देने के लिए पैसे नहीं थे, उनके वाहन की हवा निकाल दी गई और नगर थाने की पुलिस को सौंप दी गई. दरअसल आज 'भारत बंद' को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट किया गया हैऔर एसडीएम की ओर से धारा 144 लगाई गई है. लॉ एंड आर्डर को लेकर सभी अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया थी, इस दौराना लेडी डीएसपी की 'खाकी' का रौब वाहन चालकों पर उतरा. लेडी डीएसपी ज्योति कुमारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे लेकर लोग बिहार की 'फ्रेंडली पुलिस' पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

* भारत में नए COVID-19 केसों में लगभग 1 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 12,781 मामले
* 'टूलकिट गैंग ने मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा...', 'अग्निवीरो' पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे BJP नेता ने लगाया आरोप
* नीतीश कुमार की खामोशी से नाराज है सहयोगी भाजपा, अग्निपथ योजना के विरोध के निशाने पर है भाजपा

Advertisement

कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ हल्‍लाबोल, माकन बोले- 'अग्निपथ' योजना के मुद्दे पर राष्‍ट्रपति से मिलेंगे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia
Topics mentioned in this article