मुंबई की फ्लाइट लेने पटना एयरपोर्ट पहुंची थी महिला, चेक इन की लाइन में हुई मौत

पटना एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर मौजूद डॉक्‍टर को तुरंत बुलाया गया और महिला को प्राथमिक उपचार के साथ 'कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन' (सीपीआर) दिया गया. लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना हवाई अड्डे में सुरक्षा जांच के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद महिला की मौत (AI Image)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला यात्री अचानक बेहोश होकर गिर गई थी
  • महिला मुंबई जाने वाली थी और स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवार होने के लिए जा रही थी
  • हवाई अड्डे पर मौजूद डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के पटना हवाई अड्डे पर उस वक्‍त हड़कंप मच गया, जब एक महिला बेहोश होकर गिर गई और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई. मुंबई जा रही इस महिला यात्री की पटना हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद मौत हो गई. एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि महिला स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवार होने के लिए जा रही थी. शाम करीब 4:40 बजे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा जांच क्षेत्र में वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी.

पटना एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर मौजूद डॉक्‍टर को तुरंत बुलाया गया और महिला को प्राथमिक उपचार के साथ 'कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन' (सीपीआर) दिया गया. लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. 

ये भी पढ़ें :- बिहार : पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, सालों से जांच के इंतजार में बिसरा, पीड़ित परिवारों को न्याय कब?

अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत

पटना हवाई अड्डा अग्निशमन सेवा को भी इसकी सूचना दी गई और करीब 4:50 बजे एक एम्बुलेंस वहां पहुंच गई. एक अधिकारी ने महिला की पहचान साझा किए बिना बताया, 'यात्री को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. अग्निशमन दल ने जानकारी दी कि अस्पताल में यात्री को मृत घोषित कर दिया गया.'

अस्‍पताल के अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. ऐसे में उनका परीक्षण नहीं किया गया. हालांकि, अस्‍पताल की ओर से बताया गया कि अचानक बेहोशी और मृत्यु के कारणों को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हार्ट अटैक मौत का कारण हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Varanasi Dal Mandi Bulldozer Action: Yogi का 'ऑपरेशन सफाई', 186+ अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा? | UP