मेरे बेटे को क्यों मारा... छात्र को एक थप्पड़ मारने से नाराज हुए परिजन, स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा

बिहार में गयाजी के सहवाजपुर मध्य विद्यालय में छात्र को थप्पड़ मारने से नाराज परिजनों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

शिक्षक की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. 

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के एक स्कूल में शिक्षक की पिटाई से बवाल मच गया.
  • छात्र के परिजनों ने शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • महिला टीचर ने हमलावरों से गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी.
  • इस दौरान स्कूल में अफरातफरी मच गई और बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
गयाजी:

बिहार के एक स्‍कूल में शनिवार को बवाल मच गया. टीचर के थप्‍पड़ से बौखलाए छात्र ने अपने परिजनों को बुलाया और फिर स्‍कूल में घुसकर टीचर की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान महिला टीचर ने ऐसा नहीं करने की गुहार भी लगाई लेकिन गुस्‍साए छात्र और उसके परिजनों ने किसी की एक नहीं सुनी. इस घटना में शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्‍तव गंभीर रूप से घायल हो गए और बीच बचाव के लिए आए एक अन्‍य शिक्षक को भी चोटें आई है. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. 

यह मामला गयाजी के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सहवाजपुर मध्य विद्यालय का है. स्‍कूल में शनिवार को पांचवी क्लास के दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे. इस बात की शिकायत उसी क्लास के एक बच्चे ने शिक्षक से की. शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव क्लास में गए और आपस मे लड़ रहे दोनों बच्चों को छुड़ाया और दोनों को एक-एक थप्पड़ मार दिया. उस वक्‍त दोनों बच्चे शांत हो गए, लेकिन फिर उनमें से एक बच्‍चा स्कूल से भाग गया. 

बिना बातचीत शिक्षक पर किया हमला

छात्र ने शिक्षक द्वारा पीटे जाने की शिकायत अपने परिजनों से की. इस पर छात्र के परिजन अपने परिचितों के साथ स्कूल में घुस गए और बिना किसी बातचीत के राकेश रंजन श्रीवास्तव की लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई करने लगे. इस दौरान बीच बचाव के लिए आए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को भी चोटें आई हैं. शिक्षक की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement
Advertisement


हमले के दौरान स्‍कूल में मची अफरातफरी

इस दौरान स्‍कूल की महिला टीचर गुहार लगातीं रहीं कि वे मास्टर हैं, उनके साथ ऐसा मत कीजिए. हालांकि हमला करने वालों ने उनकी बात नहीं सुनी. इस घटना के बाद से स्कूल के सभी टीचर दहशत में हैं. अचानक हुए इस हमले से स्कूल में अफरातफरी मच गई और स्कूल के बच्चे भी डर के कारण इधर-उधर भागने लगे. 

Advertisement

शिक्षक गंभीर रूप से घायल, हाथ-कमर पर चोट

हमले में शिक्षक राकेश रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके हाथ और कमर में गंभीर चोट है. कुछ छात्रों ने डर के बाद छिपकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया. घायल शिक्षकों को खिजरसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

साथ ही घटना की जानकारी खिजरसराय थाना पुलिस को दी गई है. पीड़ित शिक्षक ने थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने इस मामले को फिलहाल सनहा के तहत मामला दर्ज किया है. थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

प्रधानाध्‍यापक ने बताया शिक्षा व्‍यवस्‍था पर हमला

विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. ऐसी घटनाएं शिक्षा व्यवस्था पर हमला हैं. साथ ही उन्‍होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की.  

इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर आरोपी परिजनों की पहचान कर ली गई है. 

Topics mentioned in this article