'16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के युवाओं को....' : बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्‍वी यादव का निशाना

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्‍ट की है जिसमें झांकी के जरिये बीटेक शिक्षित को समोसे तलते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बेरोजगारी के मसले पर नीतीश सरकार पर तेजस्‍वी यादव ने निशाना साधा

Bihar: राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के बिहार राज्‍य में बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश कुमार सरकार पर 'हमला' बोला है. विभिन्‍न मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार (Nitish kumar Government) के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए तेजस्‍वी ने ट्वीट किया, 'बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है. बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है. 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है.'

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्‍ट की है जिसमें झांकी के जरिये बीटेक शिक्षित को समोसे तलते हुए दिखाया गया है. इस तस्‍वीर में बीएड और एमबीए शिक्षित को भी प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है.गौरतलब है कि इससे पहले, पिछले माह कश्‍मीर में आतंकी हमले में 'बिहारियों' की मौत के मामले ने भी तेजस्‍वी ने नीतीश सरकार को निशाने पर लिया था. गौरतलब है कि बिहार के बांका जिले के अरविंद साह, श्रीनगर में गोलगप्‍पे बेचते थे. आतंकियों ने पिछले माह उनकी हत्‍या कर दी थी.कश्‍मीर के कुलगाम जिले में भी बिहार के दो श्रमिकों को मौत के घाट उतार दिया गया था. तेजस्‍वी ने इस मामले में राज्‍य सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, 'डबल इंजन सरकार की डबल मार. बिहार में नौकरी-रोजगार देंगे नहीं, बाहर जाओगे तो मार दिए जाओगे.'

Advertisement
UP चुनाव में अब परफ्यूम पॉलिटिक्स! अखिलेश यादव ने लॉन्च किया 'समाजवादी इत्र'

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया