CM नीतीश और तेजस्वी यादव के बीच सियासी मुलाकात या कुछ और? जानें क्या हुई बातचीत

Nitish-Tejashwi Meeting: एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुलाकात ने कई सियासी सवालों को जन्म दे दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुलाकात से एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि क्या बिहार में फिर किसी नए प्रयोग के लिए पटकथा लिखी जा रही है.

दरअसल, यह सूचना आयुक्त की नियुक्ति होनी है, जिसमें विपक्ष के नेता की भी सहमति ली जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो उन्होंने खुद ही स्थिति सामने रख दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कुछ नियुक्तियां होनी है, जिस पर चर्चा हुई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इसकी विधिवत जानकारी देगी.

ऐसा कहा जा रहा है कि राज्यव में मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई होगी. यह चर्चा इसलिए भी आम है कि 2022 में भी तेजस्वी और नीतीश कुमार की एख ऐसी ही मुलाकात के बाद सियासी खेल हुआ था. नीतीश कुमार पाला बदलकर महागठबंधन में शामिल हो गए थे.

बिहार में बढ़े आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएम से बात हुई है. मामला कोर्ट में है. हमने भी कहा कि हम भी कोर्ट पहुंच गए हैं. आप अपनी बात को कोर्ट में रखिए, हम भी अच्छे से अपनी बात रखेंगे. उल्लेखनीय है कि जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इसे लेकर जमकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

ये भी पढ़ें:-
'नौवीं फेल हैं और बिहार के विकास का रास्ता बताने का दावा कर रहे हैं' : तेजस्वी यादव पर बोले प्रशांत किशोर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest