चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव, 100 यूनिट बिजली फ्री देने की है तैयारी

सरकार राज्य में 100 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी में है. इसे लेकर ऊर्जा विभाग ने बकायदा एक प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भी भेजा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

राज्य सरकार कर रही है 100 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने जनता को सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्रस्ताव तैयार किया है.
  • ऊर्जा विभाग ने इस योजना का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है ताकि इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो सके.
  • भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस फैसले को एनडीए सरकार का महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य कदम बताया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भले अभी कुछ महीनों का वक्त बच रहा हो लेकिन राज्य में सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है. तमाम पार्टियां अभी से ही जनता के बीच जाने और अपने वादों से उन्हें लुभाने की कोशिशों में जुट गई हैं. इन सब के बीच बिहार सरकार ने चुनाव से पहले बिहार की जनता को एक बड़ी खुशखबरी देने का फैसला किया है. सरकार राज्य में 100 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी में है. इसे लेकर ऊर्जा विभाग ने बकायदा एक प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भी भेजा है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिहार राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई थी. 

Advertisement

कुछ दिन पहले ही बिहार में वृद्ध, विधवा और दिव्यागजनों को अब हर महीने 400 की जगह 1100 रुपए पेंशन देना शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पेंशनधारकों के खाते में राशि ट्रांसफर की थी. इस दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कई लाभार्थियों से ऑनलाइन बात भी की थी. बढ़ी हुई पेंशन से 1 करोड़ 11 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. खासकर, रामेश्वर प्रसाद जैसे बुजुर्गों को. 66 साल के रामेश्वर प्रसाद पटना से करीब 40 किलोमीटर दूर सिकंदरपुर में रहते हैं. खेतिहर मजदूर हैं. वे बताते हैं कि सरकार के फैसले से उन्हें राहत मिल पाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article