मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, दलित बस्ती में लगी भीषण आग, 4 बच्चे जिंदा जले; कई लापता

मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर मनी गांव की दलित बस्ती में आग लगने ने कई बच्चों की जान चली गई है. ये हादसा दिल दहलादेने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुजफ्फरपुर की दलित बस्ती में लगी भीषण आग.
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक दलित बस्ती में अचानक आग (Muzaffarpur Fire)  लगने से करीब दो दर्जन घर जल कर राख हो गए. आग की चपेट में आ कर कई बच्चे जिंदा जल गए. यह घटना दिल दहलादेने वाली है. अभी तक चार बच्चों के जिंदा जलने की जानकारी सामने आई है. जबकि अन्य कई बच्चे अभी भी लापता हैं.

आग में जिंदा जले बच्चे, कई लापता

लापता बच्चों की तलाश की जा रही है. ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर मनी गांव की है. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और  मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. 

मिठाई की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट

मुजफ्फरपुर में आग लगने की दूसरी घटना भगवानपुर यादव नगर चौराहे की है. एक मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. जिसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए. दरअसल दुकान में कई सिलेंडर रखे हुए थे. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और कई सिलेंडरों को तुरंत बाहर निकाला. इस घटना से इलाके में भगदड़ मच कई. घटना की सूचना मिलने के  ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में 5 दुकानें जलकर राख हो गईं.

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon