बिहार (Bihar) के अररिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने अपने बच्चे की स्कूल यूनिफॉर्म के लिए पैसे नहीं मिलने पर कथित तौर पर तलवार लेकर एक स्कूल में घुस गया और उसने शिक्षकों को धमकाया. घटना के बारे में एएनआई से बात करते हुए, जोकीहाट के एसएचओ ने कहा, "अररिया में स्कूल यूनिफॉर्म के लिए पैसे नहीं मिलने पर एक पिता तलवार लेकर अपने बच्चे के स्कूल पहुंच गया और कथित तौर पर उसने शिक्षकों को धमकाया."
उस शख्स की पहचान अकबर के रूप में की गई है. उसने शिक्षकों को धमकी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर पैसे नहीं मिले तो वह फिर से आ आएगा.
घटना भगवानपुर पंचायत के जोकीहाट ब्लॉक की है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
स्कूल के हेडमास्टर जहांगीर ने मामले की शिकायत जोकीहाट बीडीओ से की.
यह घटना उस वक्त हुई जब स्कूल में क्लास चल रही थी. उस शख्स का तलवार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ेंः
* बिहार : मंत्री अशोक चौधरी ने RCP सिंह को याद दिलाई CM नीतीश की 'कृपा', कहा - "अपने बूते तो..."
* "एहीजा हिन्दू-मुसलमान मचल बाटे घमासान", नेहा सिंह राठौर का ये गाना वायरल हो रहा है
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान
देखें : बिहार में मुस्लिम परिवार ने अपने हिंदू कर्मचारी का किया अंतिम संस्कार