बिहार के गया में नदी के अंदर बना डाला शराब का गोदाम! राज खुला, तो हैरान रह गई पुलिस

बिहार के गया के कोशिला गांव के समीप स्थित नदी में पुलिस को छानबीन करते देख लोग हैरान रह गए. यहां से पुलिस ने शराब जब्त किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गया:

बिहार के गया में पुलिस ने नदी में शराब माफियाओं की ओर से छुपाकर रखा गया अवैध शराब को बरामद किया है. शराब माफियाओं की करतूत देख पुलिस भी चौंक गए. यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोशिला गांव के समीप स्थित नदी में शराब माफिया अपना ठिकाना बनाए हुए हैं. नदी में गड्ढा कर शराब छुपा कर रखा गया है. सूचना के आधार पर नदी की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई.

पुलिस की टीम काफी खोजबीन के बाद नदी के किनारे गढ़ा खोदकर देखा तो वहां शराब ही शराब मिले. उसे खोदकर निकाला गया. जब्त अवैध शराब को थाने लाया गया. जहां जब्त विदेशी और देशी शराब की गिनती की जा रही है.

Advertisement

नदी में पुलिस को देख लोग रहे हैरान
मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को कोशिला गांव के समीप स्थित नदी में पुलिस को छानबीन करते देख लोग हैरान रह गए. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि पुलिस नदी में क्या तलाश रही है. नदी में पुलिस बल को देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोग कुछ और समझते, तब तक पुलिस नदी से एक-एक कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने लगी. लोगों की नजर जब बरामद शराब पर पड़ी तो सभी हैरान हो गए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: कई किसान नेता हिरासत में, प्रदर्शन से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई | NDTV India