'देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री' : 10 साल पुराने VIDEO शेयर कर PM मोदी पर JDU अध्यक्ष का निशाना

ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 10 साल पुराने वीडियो शेयर कर उनसे सवाल पूछे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन सिंह).
पटना:

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन सिंह) ने एक बार फिर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने डॉलर के मुकाबले कमजोर होती भारत की मुद्रा के जरिए मोदी सरकार को घेरा है. ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 10 साल पुराने वीडियो शेयर कर उनसे सवाल पूछे हैं.

ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'माननीया वित्तमंत्री जी, "डॉलर $ के मुक़ाबले रुपया ₹ लगातार गिरता ही जा रहा है", कृपया आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पिछली प्रतिक्रिया तो सुन लिजिए. और वर्तमान में उनकी क्या प्रतिक्रिया है यह देश की जनता जानने को उत्सुक है! कृपया प्रधानमंत्री जी देश की जनता को जवाब दें.'

'इनके PM कुर्सी पर बने रहने तक करोड़ों युवा रोजगार की चाहत त्याग दें' : JDU अध्यक्ष का PM मोदी पर निशाना

Advertisement

इस ट्वीट के साथ ललन सिंह ने पीएम मोदी के जो वीडियो शेयर किए हैं, उसमें नरेंद्र मोदी यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'रुपया ऐसे कैसे गिर सकता है. मैं शासन में बैठा हूं मुझे पता है. इस तरह से रुपया गिर ही नहीं सकता. ये नेपाल का रुपया नहीं गिरता है, बांग्लादेश की करंसी नहीं गिरती है, पाकिस्तान की करंसी नहीं गिरती है, श्रीलंका की करंसी नहीं गिरती है. क्या वजह है कि हिंदुस्तान का रुपया गिरता जा रहा है. ये जवाब देना पड़ेगा आपको. आपसे देश जवाब मांग रहा है.'

Advertisement
Advertisement

वहीं, दूसरे वीडियो में सुना जा सकता है की नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, 'जिस तरह से डॉलर मजबूत होता जा रहा है. रुपया कमजोर होता जा रहा है. विश्व व्यापार में भारत टिक नहीं पाएगा. दिल्ली की सरकार जवाब नहीं दे रही है. नेपाल का रुपया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका की करंसी में कोई दिक्कत नहीं है. हमारे पड़ोस में छोटे-छोटे मुल्कों की करंसी को भी डॉलर के मुकाबले कोई नुकसान नहीं हो रहा है. देश जानना चाहता है. ऐसा क्या कारण है कि आज अकेला हिंदुस्तान का रुपया डॉलर के मुकाबला गिरता ही चला गया. ये सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं हुआ है. यह दिल्ली से भ्रष्ट राजनीति चल रही है, उसकी वजह से ऐसा हुआ है.'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ये वीडियो तब के हैं, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. इस दौरान वह केंद्र में कांग्रेस की सरकार को अकसर घेरते रहते थे. 

'ये कैसी उड़ान?' दिल्ली-दुबई रूट से दिल्ली-दरभंगा का किराया करीब दोगुना होने पर मंत्रीजी भड़के

बता दें, भारतीय रुपये में पिछले काफी दिनों से डॉलर के मुकाबले गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया शुरुआती गिरावट से उबरते हुए पांच पैसे चढ़कर 82.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के बीच कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये के मूल्य में मजबूती आई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.26 पर खुला और कारोबार के दौरान 82.12 के उच्चस्तर तक गया और 82.43 के निचले स्तर तक आया. अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त लेकर 82.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article