दरभंगा AIIMS को लेकर केंद्र और बिहार सरकार में टकराव, नीतीश कुमार ने लगाया "टालमटोल" का आरोप

प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य सरकार पर निर्माण को लेकर उदासीन होने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पटना:

बिहार सरकार और केंद्र के बीच राज्य में दूसरे एम्स के निर्माण को लेकर टकराव देखने को मिल रहा है. बिहार सरकार ने दरभंगा में एम्स (Darbhanga AIIMS) के निर्माण के लिए जिस जमीन का चयन किया था. उसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 
(Union Ministry of Health) की एक टीम ने निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर अनुपयुक्त माना हैं और राज्य सरकार से नये भूभाग का चयन कर नया प्रस्ताव भेजने के लिए पत्र लिखा हैं. केंद्रीय टीम के फैसले पर सोमवार को बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि दरअसल केंद्र इसलिए टालमटोल कर रही है. वो इसका निर्माण नहीं कराना चाहती है. 

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर टालमटोल का लगाया आरोप

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते थे कि डीएमसीएच को ही अपग्रेड कर दिया जाए. लेकिन ये लोग नहीं माने तो वहीं मैंने अलग से जमीन दिया लेकिन उसे भी ये लोग नहीं माने. वहां के डीएम ने अलग से जमीन का व्यवस्था किया. वो बहुत ही सही जमीन है वहां हमलोग रास्ता बनवा रहे हैं. फॉर लेन सड़क का निर्माण भी हमलोग करवाएंगे. इसका मतलब है कि केंद्र की सरकार के मन में कुछ अलग है. हमलोग डीएमसीएच का और भी विस्तार करेंगे. नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग भी उस जगह को देखकर आइए. 

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य सरकार पर निर्माण को लेकर उदासीन होने का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने पहले कहा था कि डीएमसीएच को ही अपग्रेड करेंगे. बाद में उन्होंने कहा की डीएमसीएच के अंदर ही जमीन देंगे बाद में उन्होंने उसे वापस ले लिया. बाद में उन्होंने अशोक पेपर मील में जगह देने की बात कही. बाद में उन्होंने ऐसे जगह पर जमीन दिया गया जो जल के स्रोत पर है. केंद्र सरकार ऐसा काम नहीं करेगी कि पुल की तरह यह भी गिर जाए. 

Advertisement

नीतीश कुमार के अहंकार की भेंट चढ़ा एम्स: सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार और महागठबंधन सरकार में राजद-जदयू के बीच खींचतान के चलते उत्तर बिहार के लाखों लोग  2000 करोड़ रुपये से बनने वाले दरभंगा एम्स के रूप में केंद्र सरकार की बड़ी सौगात पाने से वंचित रह गए. मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिले, इसलिए  पहले दो साल तक तो मुख्यमंत्री इस बात अड़े रहे कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) को ही अपग्रेड कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बना दिया जाए. बाद में उन्होंने शोभन की 20-30 फीट गड्ढे और जल-जमाव वाली जमीन दी जिसे केंद्रीय टीम ने उपयुक्त नहीं माना.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले, दिल जीत लिया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article