बिहार: रेल पटरी मेंटेनेंस में लगी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दरभंगा-सीतामढ़ी रेल पथ पर आवागमन बाधित

दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के बीच मोहम्मदपुर यार्ड में मेंटेनेंस कार्य में लगी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से 5 घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत बिहार के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के बीच मोहम्मदपुर यार्ड में मेंटेनेंस कार्य में लगी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से 5 घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित है. साथ ही अगले तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहने की संभावना है.  आवागमन बाधित के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

समस्तीपुर रेल मंडल के अपर मंडल प्रबंधक मनीष शर्मा ने बताया कि दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर मोहम्मदपुर और कमतौल स्टेशन के बीच रेल पटरी के दोनों तरफ गिट्टी गिराने का कार्य किया जा रहा था. इसी क्रम में गिट्टी लदा मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से नीचे उतर गए जिस कारण दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर अप एंड डाउन दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह बाधित है. पटरी से नीचे उतरे मालगाड़ी के डब्बे को अलग कर दिया गया है और रेल पथ चालू करने की कार्रवाई की जा रही है.

रेल अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि दरभंगा एवं समस्तीपुर से दो एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है. जहां डेढ़ सौ से अधिक रेलवे के यांत्रिकी विभाग के कर्मी मालगाड़ी को निकालने का काम कर रहे हैं. रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि  अगले तीन घंटे के अंदर रेल पथ पर यातायात सेवा बहाल कर लिया जाएगा.

आवागमन बाधित होने के बाद इन ट्रेनों को रोका गया

  • 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का आंशिक समापन थलवारा में किया गया. 
  • 05218 रक्सौल-दरभंगा डेमू स्पेशल का आंशिक समापन जोगियारा में किया गया.
  • 05596 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन परसौनी  में किया गया. 
  • 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा स्पेशल का आंशिक समापन सीतामढ़ी में किया गया.

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब