6 hours ago
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. आज सोमवार को भी तमाम दिग्गज मैदान में उतरेंगे और अपने-अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए वोट की अपील करेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री सहरसा और कटिहार में सभाएं करेंगे, जबकि अमित शाह की तीन रैलियां सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में होंगी.  विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी सहरसा और लखीसराय में, जबकि मल्लिकार्जुन खरगे वैशाली में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में चार रैलियां करेंगे. 

Bihar Elections Live Updates

Nov 03, 2025 13:44 (IST)

पूरा एनडीए एकजुट है: सहरसा की चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यहां अनेक साथी हैं, मैं उनके लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं और इस चुनाव में मेरे बहुत सारे बेटे-बेटियां हैं, जो पहली बार वोट डालने वाले हैं.  मैंने जब जीवन में पहली बार वोट डाला था तो मेरे मन में इच्छा थी कि मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए.  मेरी लिए ये खुशी की बात रही कि मैं सफल हो गया.अब मैं आपसे भी कहता हूं कि आप जो अपना पहला वोट डालेंगे न, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए.आपका वोट NDA की सरकार को मजबूती देने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा एनडीए एकजुट है. 

Nov 03, 2025 13:35 (IST)

पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपया दिया. जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया. 

किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर हमने 9,000 रुपया किया जाएगा. पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा. 

Nov 03, 2025 13:34 (IST)

पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपया दिया. जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया. 

किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर हमने 9,000 रुपया किया जाएगा. पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा. 

Nov 03, 2025 12:12 (IST)

सीएम योगी ने पप्पू, अप्पू और टप्पू क्यों कहा?

सीएम योगी राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का नाम बिना लिए कहा कि ये तीन लोग पप्पू, अप्पू और टप्पू , सच बोल नहीं सकते, अच्छा बोल नहीं सकते, देख नहीं सकते और अब सुन भी नहीं सकते. इन्हें एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास दिखाई नहीं दे रहा, उसकी खुशबू महसूस नहीं हो रही. ये उसके बारे में न बोल सकते हैं, न सुन सकते हैं, न देख सकते हैं, और इसी वजह से दुष्प्रचार कर रहे हैं. आपने देखा होगा, कांग्रेस के नेता राहुल जी जब भी कहीं जाते हैं, भारत के खिलाफ बोलते हैं, भारत को अपमानित करते हैं, विदेशी आक्रांताओं को महिमामंडित करते हैं. और यही लोग बिहार में खानदानी माफियाओं को गले लगाकर, उन्हें अपना शागिर्द बनाकर, बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं.

Nov 03, 2025 11:59 (IST)

पप्पू, अप्पू और टप्पू के भरोसे चल रही है महागठबंधन: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के केवटी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि मिथिला और अयोध्या का विकास किया जाएगा. 

Nov 03, 2025 11:20 (IST)

आज सीएम योगी आदित्यनाथ की 4 सभा, यूपी के सीएम की सबसे अधिक है डिमांड

बिहार चुनाव में आज सीएम योगी आदित्यनाथ की चार सभाएं हैं. इससे पहले भी वो बिहार में अलग अलग जनसभाएं कर चुके हैं.  सूत्र बता रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाओं की भारी डिमांड है. योगी की सबसे ज़्यादा डिमांड उन सीटों पर है, जहां आरजेडी मज़बूत मानी जाती है. यानी आरजेडी के गढ़ में योगी सबसे ज़्यादा डिमांड में हैं. बीजेपी के अलावा सहयोगी दलों के प्रत्याशी भी योगी आदित्यनाथ की सभा या रोड शो की मांगकर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने अब तक की रैलियों में बाबर औरंगज़ेब की मज़ार पर सजदा करने, राम मंदिर, बुलडोज़र, माफिया, चारा, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का जैसा नाम वैसा काम जैसे मुद्दे उठा चुके हैं. 

Advertisement
Nov 03, 2025 09:07 (IST)

CM नीतीश कुमार नहीं, 3-4 अफसर चला रहे बिहार: राहुल गांधी

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान का दिन निकट आने के साथ ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर ज्‍यादा हमलावर हैं. बिहार चुनाव में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी एनडीए और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर ज्‍यादा हमलावर है. राहुल गांधी ने रविवार को खगड़िया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सीएम नहीं हैं, बल्कि तीन-चार अफसर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो नाम के मुख्यमंत्री हैं. 

राहुल गांधी ने कहा, "प्रत्येक प्रदेश में बिहार के युवा मजदूरी करते हैं. सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि हम बिहार को बदलना चाहते हैं, लेकिन हकीकत है कि उन्होंने बिहार को बदल दिया. बिहार के युवाओं को आपने मजदूर बना दिया." यहां पढ़ें पूरी खबर

Nov 03, 2025 07:15 (IST)

कोसी और सीमांचल में पीएम मोदी की सभा

पीएम मोदी कोसी और सीमांचल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री की सभा सहरसा और कटिहार में होगी. गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में चुनावी सभा करेंगे. 

Advertisement
Nov 03, 2025 07:04 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका, इसे ‘दिव्य अनुभूति’ बताया

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम पटना साहिब गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका और इसे ‘‘दिव्य अनुभूति’’ बताया.  पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ मोदी केसरिया पगड़ी पहने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और मत्था टेका. 

मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह और उनकी पत्नी माता साहिब कौर की पादुकाएं ‘जोड़े साहिब’ के भी दर्शन किए, जिन्हें रविवार को दिल्ली से पटना साहिब गुरुद्वारे लाया गया था.  उन्होंने गुरुद्वारे के काउंटर से प्रसाद भी लिया और श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए ‘जो बोले सो निहाल’ का उद्घोष किया. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में CM Yogi के प्रचार पर जमकर बरसे Akhilesh Yadav | NDTV Exclusive