बिहार चुनाव में कमाल, 27 वोटों से जीत गया ये प्रत्याशी, इन 11 सीटों पर बेहद मामूली अंतर से हार जीत

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू की सुनामी में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है. बिहार चुनाव में कई ऐसी सीटें हैं, जहां वोटों का फासला 100-200 से भी कम रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार चुनाव में एनडीए ने 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें बीजेपी और जेडीयू शामिल है
  • बीजेपी ने 90 सीटों पर जीत हासिल की जबकि जेडीयू ने 85 सीटों पर सफलता प्राप्त की है, महागठबंधन 35 सीटों तक सीमित
  • कई विधानसभा सीटों पर जीत और हार के बीच वोटों का अंतर बेहद कम रहा, जैसे संदेश सीट पर केवल 27 वोटों का अंतर रहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव में एकतरफ तो बीजेपी और जेडीयू की अगुवाई वाली आंधी थी, लेकिन कुछ सीटें ऐसी रही हैं, जो जीत और हार के बीच फासला बेहद कम रहा. एक संदेश विधानसभा सीट पर अंतर महज 27 वोटों का रहा. इनमें से कई सीटें तो ऐसी हैं कि जहां राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को मामूली अंतर से जीत रही. 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में एनडीए का आंकड़ा 203 तक पहुंच गया है. इसमें बीजेपी 90 और जेडीयू 85 सीटों पर जीत दर्ज चुकी है या आगे है. महागठबंधन 34 सीटों पर सिमटती दिख रही है.आइए ऐसी सीटों के बारे में जानें...


1. अगियांव विधानसभा सीट
महेश पासवान(बीजेपी)
शिव प्रकाश रंजन (सीपीआईएमल)
अंतर -95 वोट (परिणाम घोषित)

2. बलरामपुर विधानसभा सीट
संगीता देवी (एलजेपीआर)
मो. आदिल हसन (एआईएमआईएम)
अंतर-389 (परिणाम घोषित)

3. बख्तियारपुर
अरुण कुमार (एलजेपीआर)
अनिरुद्ध कुमार (आरजेडी)
अंतर-981 (परिणाम घोषित)

Bihar Election 2025 Result LIVE: कांग्रेस में हो सकता है विभाजन... बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने दिया संकेत

4. बोध गया
कुमार सर्वजीत (आरजेडी)
श्यामदेव पासवान (एलजेपीआर)
अंतर-881 (परिणाम घोषित)

5. छनपतिया 
अभिषेक रंजन (कांग्रेस)
उमाकांत सिंह (बीजेपी)
अंतर (602) परिणाम घोषित

बिहार चुनाव नतीजों का निचोड़: मोदी बोले हमें 'MY' फॉर्म्युला ने जिताया है, जानिए क्या है

6. ढाका
फैसल रहमान (आरजेडी)

पवन कुमार जायसवाल(बीजेपी)
अंतर-178, परिणाम घोषित

7. फारबिसगंज
मनोज बिस्वास(कांग्रेस)
विद्यासागर केशरी(बीजेपी)
अंतर-221 (परिणाम घोषित)

8. जहानाबाद
राहुल कुमार(आरजेडी)
चंद्रेश्वर प्रसाद(जेडीयू)
अंतर-793 (परिणाम घोषित)

9. रामगढ़ 
सतीश कुमार सिंह यादव(बीएसपी)
अशोक कुमार सिंह (बीजेपी)
अंतर-175 (गिनती लगभग पूरी)

10. संदेश 
राधाचरण शाह (जेडीयू)
दीपू सिंह(आरजेडी)
अंतर-27 (परिणाम घोषित) 

11. तरैया
जनक सिंह (बीजेपी)
शैलेंद्र प्रताप (आरजेडी)
अंतर-1329 (परिणाम घोषित) 

एनडीए की आंधी में उड़ गया महागठबंधन

बिहार चुनाव में बीजेपी और जेडीयू की सुनामी के साथ एनडीए ने 202 सीटें 243 सीटों वाली विधानसभा में हासिल कीं. इसमें बीजेपी ने 90 और जेडीयू ने 89 सीटें जीती हैं. जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर ही सिमट गया. महागठबंधन को पिछली बार से 89 सीटों का नुकसान हुआ है. जबकि एनडीए को 80 सीटों का फायदा हुआ है चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी, जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

Featured Video Of The Day
Putin India Visit:राष्ट्रपति भवन में President Droupadi Murmu से मिलेंगे पुतिन, देखें तैयारी|PM Modi