Bihar Vote Percentage: बिहार में रेकॉर्डतोड़ वोटिंग, 5 बजे तक 67.14% मतदान, 122 सीटों की Full List

Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर आज मतदान जारी है. आइए जानते हैं किस सीट पर कितने प्रतिशत मतदान हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव केदूसरे और अंतिम चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई.
  • सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे तक 67.1 पर्सेंट लोग वोट डाल चुके थे.
  • बिहार के चुनावी इतिहास में पहली बार इतना अधिक मतदान दर्ज किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में वोटरों के जोश ने रेकॉर्ड तोड़ दिया है. शाम पांच बजे तक 122 विधानसभा सीटों पर 67.14% वोटिंग हुई है. दोनों चरणों के मतदान प्रतिशत को मिला दें तो बिहार विधानसभा के चुनावी इतिहास में पहली बार वोटों की ऐसी सूनामी आई है. वोटरों में सुबह से ही मतदान का जोश दिखाई दिया. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिली. लोगों का जोश कुछ ऐसा था कि दोपहर 3 बजे तक 60.4 प्रतिशत मतदान हो चुका था. पहले चरण मे 65.1 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. पॉलिटिकल एक्सपर्ट सतीश के सिंह के मुताबिक बंपर वोटिंग की गई वजहें हैं. इसमें एक बड़ा फैक्टर यह भी है कि लोग अपना वोट 'बचाने' के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे हैं. वोटर लिस्ट में रिवीजन के बाद लोगों, खासकर प्रवासी बिहारियों में यह आशंका थी कि कहीं उनका वोट कट तो नहीं गया है. इसके अलावा महिलाओं और युवाओं ने जमकर वोट किया है. 

सुबह 11 और दोपहर 3 बजे तक कितनी वोटिंग हुई 

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. सुरक्षा बलों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर तैनात किया गया है. आयोग की ओर से जमीन से लेकर हवा तक निगरानी की जा रही है  ड्रोन कैमरों के जरिए भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

दूसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, उनमें कई विधानसभा क्षेत्र झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमाओं से सटे हुए हैं. ऐसे में बॉर्डर इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अवैध गतिविधियों और बाहरी प्रभावों को रोकने के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं.

सीट का नाम 9AM 11AM1 PM
अमरपुर14.6331.6547.33
अमौर14.6631.7048.96
अरवल14.8730.5646.56
अररिया14.4729.6144.92
अतरी14.8132.0547.31
औरंगाबाद14.2130.1746.17
बाबूबरही13.4129.4744.29
बगहा16.2533.9450.43
बहादुरगंज15.5033.8950.17
बायसी15.3332.9350.15
बाजपट्टी13.7130.2045.17
बलरामपुर13.1830.8247.14
बांका14.9331.6350.41
बमनमखी15.6531.9048.17
बाराचट्टी17.8736.9154.31
बेनीपट्टी14.1230.1243.78
बरारी13.7731.7749.78
बथनाहा13.8729.5344.93
बेलागंज17.0235.2852.77
बेलहर15.7333.9550.86
बेलसंड13.8731.9048.49
बेतिया13.7629.9045.57
भभुआ15.1631.4049.70
भागलपुर9.2820.8233.98
बीहपुर13.9329.7045.66
बिस्फी13.9029.9444.34
बोध गया15.8834.9552.17
चैनपुर14.5532.3151.05
चकाई15.3633.2450.95
चेनारी14.7530.6846.23
छातापुर15.3333.2551.06
चिरैया13.2430.5846.79
चनपटिया14.7632.6549.55
डेहरी13.3628.9143.40
ढाका14.0331.8450.16
धनदाहा (धमदाहा)16.0533.2152.16
धोरैया16.2735.3952.34
दिनारा14.2829.0344.86
फारबिसगंज15.5532.0546.50
गया टाउन11.1425.0439.09
घोसी13.4829.5745.08
गोविंदपुर14.9431.2646.12
गोह15.6933.2650.80
गोपालपुर14.3730.2845.90
गोविंदगंज13.0330.2545.81
गुरुआ17.0737.9955.91
हरसिद्धी12.5929.9946.62
हिसुआ14.2330.4144.64
इमामगंज15.4734.,6851.39
जमुई14.9032.2745.16
जहानाबाद13.5629.7845.61
झाझा16.9435.4153.66
झंझारपुर12.5926.7640.63
जोकीहाट14.9431.5647.86
कदवा12.1228.3044.78
कहलगांव 14.2731.8648.36
कल्याणपुर14.2031.2649.09
काराकाट13.3628.4942.65
करगहल14.2030.5647.44
कस्बा15.7734.5651.18
कटोरिया13.9028.5649.18
केसरिया14.0730.5745.88
किशनगंज16.2135.8153.05
कोचाधामन16.2135.5852.76
कोरहा14.4529.8948.88
कुर्था15.0431.5947.59
कुतुंबा15.4933.4049.68
कटिहार12.9428.5045.61
लौकहा12.2828.0545.24
लौरिया13.7631.0146.86
मधुबन13.5830.1447.83
मधुबनी14.4728.1742.18
मोहनिया15.9232.9150.97
मकदूमपुर14.4631.7947.7
मोहनिया15.9232.9150.97
मोतिहारी14.4629.7847.19
 मनिहारी (अनुसूचित जनजाति)13.7731.4150.32
नबीनगर16.0534.5851.30
नरकटिया14.9933.0751.04
नरकटियागंज13.9830.2746.33
नरपतगंज16.0732.9147.71
नौतन14.3031.8348.70
निर्मली14.6130.7347.81
नवादा11.6125.7538.93
नौखा14.9931.7346.50
औबरा13.9929.4245.14
परिहार13.0229.4744.48
फुलपरास13.1027.5741.76
पीपरा- 1715.8733.8150.33
पीपरा- 4213.9833.8147.35
पीरपैंती15.2532.1249.36
प्राणपुर15.9134.5752.34
पूर्णिया16.0834.1752.34
फार्बिसगंज15.5532.0549.95
रफीगंज17.0836.4953.60
रजौली13.5428.8945.24
राजनगर13.6729.1542.20
रामगढ़14.7830.9247.68
रामनगर15.5233.0649.34
रानीगंज15.2931.0547.54
रक्सौल13.7030.5947.54
रीगा12.8329.1644.58
रुन्नीसैदपुर13.0128.8245.21
रुपौली15.2732.2745.21
सासाराम14.6729.8445.23
शिवहर13.9431.5848.23
शेरघाटी17.3035.3653.77
सिक्ता14.8531.7748.19
सिकंदरा16.6633.4549.58
सिक्ती15.6934.2249.26
सीतामढ़ी13.7329.9744.40
सुपौल14.0331.1047.66
सुर्संड13.9829.7444.68
सुगौली14.0329.7446.64
सुल्तानगंज14.1430.5546.64
सुरसंड13.9829.7444.68
ठाकुरगंज15.4033.8651.63
टिकारी16.8335.5953.38
त्रिवेणीगंज15.1731.5446.94
वाल्मिकीनगर17.4636.7853.60
वारिसलीगंज13.1529.0842.78
वजीरगंज15.3732.8348.82

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में आज मतदान जारी है. इस चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही कई इलाकों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. महिलाएं और युवा भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. सुरक्षा बलों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर तैनात किया गया है. आयोग की ओर से जमीन से लेकर हवा तक निगरानी की जा रही है — ड्रोन कैमरों के जरिए भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

दूसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, उनमें कई विधानसभा क्षेत्र झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमाओं से सटे हुए हैं. ऐसे में बॉर्डर इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अवैध गतिविधियों और बाहरी प्रभावों को रोकने के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Brazil में Rio de Janeiro में Football फैन्स और पुलिस के बीच हिंसक झड़प | BREAKING NEWS