स्ट्रांग रूम का CCTV बंद होने का वीडियो वायरल, RJD ने EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप

राजद ने अपने सोशल साइट पर इस वीडियो को अपलोड कर आशंका जताई है कि सीसीटीवी को बंद कर ईवीएम से छेड़छाड़ किया जा सकता है और चुनाव परिणाम को प्रभावित किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चुनाव परिणाम को प्रभावित किया जा सकता है: राष्ट्रीय जनता दल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महनार विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर लगे CCTV कैमरे को बंद पाया गया है.
  • राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि सीसीटीवी कैमरा बंद करके ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है.
  • वायरल वीडियो के बाद प्रशासनिक ने जांच की बात कही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वैशाली:

बिहार के वैशाली जिले में पहले चरण में ही चुनाव समाप्त हो चुका है और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होनी है. प्रशासन ने जिले के 8 विधानसभा सीट के मतों की गिनती के लिए दो मतगणना केंद्र बनाया है, जहां ईवीएम को रखा गया है. इस बीच आरएन कॉलेज मतगणना केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि महनार-129 विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम की निगरानी के लिए लगाया गया सीसीटीवी कैमरा को बंद है.

"ईवीएम से छेड़छाड़"

इस वीडियो के आधार पर राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि मतगणना में गड़बड़ी के लिए सीसीटीवी कैमरे को बंद किया गया है. वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने मतगणना केंद्र से आवाजाही कर रही गाड़ियों पर सवाल खड़ा किया है. राजद ने अपने सोशल साइट पर इस वीडियो को अपलोड कर आशंका जताई है कि सीसीटीवी को बंद कर ईवीएम से छेड़छाड़ किया जा सकता है और चुनाव परिणाम को प्रभावित किया जा सकता है.

बता दें कि महनार विधानसभा सीट से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे है. जिनका मुकाबला राजद के ई.रविन्द्र सिंह के साथ है. ऐसे में इस तरह का वीडियो सामने आने से प्रशासन की कार्यशैली पर राजद ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

बहरहाल वीडियो सामने आने के बाद से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है और एसडीएम ने इस पूरे मामले और वायरल वीडियो के जांच की बात कही है.

Featured Video Of The Day
Kanpur: तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्टंटबाजी के चक्कर में स्कूटी को मारी टक्कर, लड़की की मौत | UP News
Topics mentioned in this article