बिहार में दलित बच्ची की मौत पर सियासत गर्म, कांग्रेस बोली- 'पूरी व्यवस्था ध्वस्त'

इस सनसनीखेज मामले ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था लेकिन घंटों तक उसे इलाज नहीं मिल सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार में एक दलित बच्ची के साथ रेप की घटना और इलाज में देरी से हुई मौत को लेकर राजनीति गर्म है. दरअसल, बिहार में एक दलित नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और चाकू से हमले की वीभत्स घटना सामने आई थी. इस वारदात के बाद पीड़िता को 5 घंटे तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया, इलाज के अभाव में आखिरकार उसकी मौत हो गई।

इस सनसनीखेज मामले ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था लेकिन घंटों तक उसे इलाज नहीं मिल सका. परिवारवालों का आरोप है कि डॉक्टरों और प्रशासनिक अमले की लापरवाही के चलते उनकी बेटी को समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी जान चली गई.

इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने इस मुद्दे पर कहा कि हम उस बच्ची को नहीं बचा सके, पूरा सिस्टम पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. बिहार की बेटी चार घंटे तक तड़पती रही.  ना मुख्यमंत्री कुछ कर पाए, ना कोई मंत्री. हम लोगों को खुद सड़क पर उतरकर उसे भर्ती करवाने की कोशिश करनी पड़ी.  इससे समझिए बिहार के सिस्टम की हालत क्या है. 

कृष्णा अल्लावरु ने डबल इंजन सरकार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "बिहार में डबल इंजन की सरकार का फायदा सिर्फ मंत्रियों और सत्ताधारी नेताओं को हो रहा है, न वंचितों को, न बच्चों को।. जनता अगर अब भी नहीं बोलेगी तो कब बोलेगी?" उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री इस पूरे मामले पर खामोश हैं और किसी ने भी अब तक कोई संवेदना तक नहीं जताई. 

ये भी पढ़ें-: बिहार चुनाव 2 से 3 चरणों में हो सकता है, दिवाली-छठ को ध्‍यान में रखकर तय होगी तारीख : सूत्र

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: धराशायी हुए धराली के 100 मीटर पुल का निर्माण कल होगा शुरु | Exclusive Updates
Topics mentioned in this article