Bihar: न कोई स्क्रैच कूपन,न ही लकी ड्रॉ.. "कौन बनेगा करोड़पति" के गेम शो से भी दूर-दूर तक इस गांव के लोगों का कोई नाता नहीं है लेकिन बिहार (Bihar)के कटिहार के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव में हर कोई अपना खाता चेक करवाने के लिए आतुर है. दरअसल उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाताधारक कक्षा 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 6करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 (62021100.00) और गुरुचरण विश्वास के खाते में 90 करोड़ 52 लाख 21 सौ 223 रु( 905221223) अचानक आ गए.आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चे के खाते में पोशाक राशि के सरकारी राशि आनी थी जिसे लेकर इन दोनों बच्चे के परिजन गांव के ही इंटरनेट केंद्र पर जब एकाउंट चेक करवाया तो लोग दंग रह गए और रातोंरात करोड़पति बने.इन बच्चों को भी समझ में नहीं आ रहा है, यह कैसे संभव हुआ है.
अब पूरे गांव के लोगों में अपना अकाउंट चेक करवाने को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है. हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि बैंक में संपर्क साधा गया है लेकिन बैंक खाते में कुछ ऐसा दिख नहीं रहा है. कागजों में करोड़पति बने जब इन बच्चों से बात की गई तो इन दोनों ने बताया कि उन्होंने जब अकाउंट चेक करवाया तो वह भी अवाक रह गए. घर जाकर जब अपने परिजनों को बताया तो वह भी हैरान हो गए. हालांकि गांव के मुखिया से जब बात की गई तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की.
एक बच्चे असित कुमार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसके खाते में 6 करोड़ रुपये आ गया है. उसने बताया कि किताब खरीदने के लिए यह पैसा अकाउंट में आया है. वैसे इस बच्चे ने बताया कि किताब खरीदने के लिए अकाउंट में 500 रुपये आते हैं.
- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
* सीएम योगी का ट्वीट- नौकरी नीलाम करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे- यूजर्स बोले- पहले दे तो दीजिए
* Video: "घाटी में रहने वाले सभी हिंदू कश्मीरी पंडित नहीं हैं": जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट