बिहार में कोरोनावायरस के 6059 नए मामले, 104 और मरीजों की मौत

बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Bihar) के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 104 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बुधवार को 4143 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिहार में अब तक 5,95,377 मरीज ठीक हो चुके हैं. (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 104 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बुधवार को 4143 हो गई. वहीं 6059 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद COVID-19 के कुल मामले 6,70,174 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान पटना एवं रोहतास में ग्यारह-ग्यारह, बेगूसराय एवं सिवान में नौ-नौ, पश्चिम चंपारण में आठ, अरवल, सारण एवं वैशाली में पांच-पांच, अररिया, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर एवं समस्तीपुर में चार-चार, दरभंगा में तीन, जहानाबाद, नालंदा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं सुपौल में दो-दो तथा बांका, भागलपुर, बक्सर, गोपालगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा एवं सहरसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

बिहार में मंगलवार अपराह्न चार बजे से बुधवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना संक्रमण के 6059 नए मामले प्रकाश में आए हैं. प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1244 मरीज मिले हैं. विभाग के अनुसार, अररिया में 198, अरवल में 53, औरंगाबाद में 227, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 261, दरभंगा में 95, पूर्वी चंपारण में 142, गया में 259, गोपालगंज में 194, जमुई में 70, कटिहार में 106, किशनगंज में 134, मधेपुरा में 132, मधुबनी में 247, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 178, नालंदा में 212, नवादा में 69, पूर्णिया में 163, सहरसा में 120, समस्तीपुर में 175, सारण में 177, सीतामढ़ी में 107, सिवान में 94, सुपौल में 278, वैशाली में 119 तथा पश्चिम चंपारण में 128 मामलों की पुष्टि हुई है.

अब लोग घर में कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने टेस्ट किट को दी मंजूरी

बिहार में अब तक 5,95,377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ही 12,043 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,40,102 नमूनों की जांच की गयी है.

Advertisement

कर्नाटक : कोविड मरीजों के लिए ‘आईसीयू ऑन व्हील्स' और ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स' सुविधा शुरू

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 58,610 है. बिहार में बुधवार को 45,864 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया, जिनमें 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. प्रदेश में अब तक 93,88,846 लोग टीका लगवा चुके हैं.

Advertisement

VIDEO: कोविड इलाज से 'प्लाज्मा थेरेपी' हटाने के क्या हैं मायने, क्यों लिया गया फैसला? जानें...

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद