VIDEO: सुशील मोदी पर तंज कसते हुए CM नीतीश कुमार ने कहा, 'रोज़ बोलना उनकी मजबूरी'

सुशील कुमार मोदी ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि उनकी पार्टी के दरवाजे अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ‘‘स्थायी रूप से बंद'' हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया दी
पटना:

Bihar News: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज फिर बीजेपी नेता और राज्‍य पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) के ताजा बयानों को लेकर चुटकी ली है. नीतीश ने कहा, "रोज़ बोलना उनकी (सुशील मोदी) मजबूरी हैं क्योंकि माननीय मोदीजी ने उन्हें लगाया नहीं और आज कल बोलते रहेंगे तो मोदी जी जगह दे देंगे. दरअसल, बिहार के मुख्‍यमंत्री से सवाल किया गया कि सुशील मोदी कह रहे हैं कि जब हम सरकार में थे तो दबाव देकर कार्रवाई करवाते थे, लेकिन अब हर मामले में कार्रवाई जीरो है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि बड़ा अच्छा, सुशील मोदी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी बेचारे को रोज बोलना है. सुशील मोदी रोज नहीं बोलेंगे तो एक ही मोदी है. आदरणीय मोदी जी तो लगाए नहीं, कहीं जगह नहीं मिली. मोदी जी को जगह दे देंगे. सुशील मोदी, नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार में डिप्‍टी सीएम रह चुके हैं.

गौरतलब है कि सुशील कुमार मोदी ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि उनकी पार्टी के दरवाजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ‘‘स्थायी रूप से बंद'' हैं. नीतीश कुमार की पार्टी ने पिछले महीने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. कुमार के साथ अपनी निकटता के कारण बीजेपी में अलग-थलग समझे जाने वाले सुशील ने दावा किया था कि जनता दल (यूनाइटेड) नेता को फिर से अपना रुख बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Advertisement

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा था, ‘‘नीतीश ने रंग बदलने में गिरगिट को भी शर्मसार कर दिया है. '' सुशील मोदी ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने ‘‘20 महीनों में राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में अपनी सरकार चलाते हुए घुटन महसूस की थी. उन्हें फिर से ऐसा ही महसूस हो सकता है. लेकिन इस बार बीजेपी उन्हें सहयोगी के रूप में स्वीकार नहीं करेगी.''

Advertisement

* शराब घोटाले पर AAP के ख़िलाफ़ BJP ने जारी किया दूसरा स्टिंग VIDEO
* लखीमपुर खीरी केस : आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी - पुलिस

Advertisement

महाराष्ट्र के अहमदनगर में लंपी वायरस का कहर

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्‍का-मुक्‍की से लेकर Rahul Gandhi पर FIR तक, आखिर संसद के बवाल में क्या-क्या हुआ?