Bihar: जातिगत जनगणना के मसले पर भेजा है लेटर, पीएम से मिलने के लिए समय मांगा है - नीतीश कुमार

पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के मुद्दे पर नीतीश ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में कोई मामला हैं तो सोचना क्या है. सुप्रीम कोर्ट इस मसले को देख रहा हैं तो फ़ैसला करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नीतीश कुमार ने कहा, जातिगत जनगणना के मुद्दे पर हमने केंद्र को लेटर भेजा है
पटना:

Bihar: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जातिगत जनगणना (Cast based Census) के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने का समय मांगा है. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक पत्र भेजा हैं, लेकिन समय मिलेगा तब न. पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के मुद्दे पर नीतीश ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में कोई मामला हैं तो सोचना क्या है. सुप्रीम कोर्ट इस मसले को देख रहा हैं तो फ़ैसला करेगा. जेडीयू के सांसदों के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि हमारे पार्टी के सांसदों ने लिखकर दिया, वहीं से आया. अमित शाह जी से भी उन लोगों ने बात की है और अपना पक्ष रखा है.

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बताया 'पीएम मटेरियल' तो बिहार के सीएम ने कही यह बात...

राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के एक्टिव होने संबंधी प्रश्‍न को नीतीश ने हाथ जोड़कर टाल दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश, जातिगत आधार पर जनगणना (cast base census) का मजबूती से समर्थन कर चुके हैं. जाति आधारित जनगणना पर उन्‍होंने पिछले सप्‍ताह मीडिया से बातचीत में कहा था, 'कोशिश होगी कि सब लोग मिलकर जाएं. अपनी बात को बिहार के अंदर जो सर्वसम्‍मति के प्रस्‍ताव है, उसके बारे में अपनी बात रख देनी चाहिए.'

Advertisement

अनिल देशमुख के खिलाफ जांच कर रही सीबीआई ने उद्धव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

इसके साथ ही सीएम ने कहा था कि इस मसले पर क्‍या करना है, क्‍या नहीं करना है, यह तो केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर है. इसलिए मिलने से मुझे नहीं लगता कि किसी को ऐतराज होना चाहिए. एक बात तो हो गई है, हम लोग सहमत हैं कि यह मिलना चाहिए. बातचीत कर ही लेंगे. जो भी बात होगी, बाद में सामने आएगा.' इस सवाल पर कि बीजेपी का मानना है इससे सामाजिक तनाव होगा, नीतीश ने कहा था कि यह बिल्‍कुल गलत बात है. कोई तनाव नहीं है. समाज में खुशी होगी, यह अच्‍छी तरह जान लीजिए कि सभी तबके के लोगों का जातिगत जनगणना से सबका सेटिसफेक्‍शन होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article