बिहार में नीतीश का अंदाज-ए-बयां कुछ और... कभी गुस्सा, कभी मिमिक्री अब ठोकी ताली

इससे पहले नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी यादव की मिमिक्री की थी. तब मुख्यमंत्री की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर इशारों-इशारों में हुई बातचीत को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में हुए एक वाकये के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए. विपक्षी सदस्यों के सरकार को घेरने के दौरान जब हंगामा तेज हो गया तो नीतीश कुमार ताली बजाने लगे. ये पहला मामला नहीं है, जब उनका बॉडी लैंग्वेज सुर्खियों में है. लगभग 15 दिन पहले उन्होंने सदन के अंदर ही तेजस्वी यादव की मिमिक्री की थी. वहीं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट पेश करने के बाद उन्हें सदन में ही गले से लगा लिया था.

दरअसल विधानसभा में विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया. विपक्षी दल कानून व्यवस्था और निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सदन में शोर मचा रहे थे, तभी सदन के अंदर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को लेकर ताली बजाने लगे.

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल चल रहा था. इसी बीच, राजद के विधायक ललित यादव ने निजी स्कूलों को लेकर एक सवाल पूछा. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के जवाब से विपक्षी विधायक संतुष्ट नहीं हुए. विधायक ने अध्यक्ष नंद किशोर यादव से प्रश्न को स्थगित करने की मांग की तो अध्यक्ष ने कहा कि आपने प्रश्न किया और सरकार उत्तर दे रही है, सवाल स्थगित करने का कोई कारण नहीं है.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद थे. इसके बाद विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे. नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान हालांकि प्रश्नकाल चलता रहा. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और उन्होंने कहा कि अगर शिकायत है तो हमें लिखकर दीजिए, हम एक्शन लेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ बोल रहे हैं, हमारे खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसलिए हम आप सबको बधाई दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान ताली भी बजाई. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद राजद विधायक शांत हुए और अपनी सीट पर बैठ गए.

Advertisement

इससे पहले नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी यादव की मिमिक्री की थी. तब मुख्यमंत्री की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर इशारों-इशारों में हुई बातचीत को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई थी. नीतीश कुमार ने मिमिक्री कर तेजस्वी यादव की ओर कुछ संकेत में पूछा, जिसका उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया.

ये भी पढ़ें : नीतीश की मिमिक्री, तेजस्वी का जवाब... बिहार विधानसभा में आखिर ये क्या चल रहा है

नीतीश कुमार बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री के ठीक बगल में बैठे थे, इसीलिए उनका इशारा कैमरे में कैद हो गया. उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर देखकर अपना मुंह बनाया और फिर हाथ उठाकर संकेतों में कुछ पूछा. तेजस्वी यादव इसके जवाब में पहले मुस्कुराए और फिर उसका जवाब दिया.

Advertisement

वहीं जब वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए बिहार का बजट विधानसभा में पेश किया था. तब नीतीश कुमार कभी मुस्कुराते तो कभी मेज थपथपाते नजर आए. बाद में जैसे ही सम्राट चौधरी ने बजट समाप्त किया, नीतीश कुमार ने खड़े होकर उन्हें गले से लगा लिया था.

ये भी पढ़ें : बिहार के बजट में सम्राट चौधरी ने ऐसा क्या कर दिया कि नीतीश कुमार गले लगाने लगे

Advertisement

Featured Video Of The Day
New York Earthquake: न्यूयॉर्क में भूकंप, 3.0 तीव्रता के झटके, लोग घरों से बाहर | America | BREAKING