बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अतरी सीट पर HAM उम्मीदवार ने जीता चुनाव

साल 2020 के चुनाव में अतरी विधानसभा सीट से राजद (RJD) जीती थी. लेकिन इस बार हम के उम्मीदवार ने इस सीट पर जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अतरी विधानसभा सीट में देखने को मिला कड़ा मुकाबला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अतरी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान हुआ था. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट से महागठबंधन के राजद ने वैजयंती देवी को उम्मीदवार बनाया था जो कि विधायक रंजीत यादव की भाभी हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने इस सीट से रोमित कुमार को उम्मीदवार बनाया है. HAM के उम्मीदवार रोमित कुमार ने भारी मतों से चुनाव जीत है.

क्या है जातीय समीकरण

दरअसल NDA गठबंधन में हम पार्टी के खाते में छह सीट आई हैं और इनमें से एक सीट अतरी भी है. साल 2020 के चुनाव में अतरी विधानसभा सीट से राजद (RJD) ने जीती थी. राजद के अजय यादव विजेता बने थे. उन्होंने जदयू (JDU) के प्रत्याशी मनोरमा देवी को को भारी मतों से हराया था. अतरी सीट पर जातीय समीकरण काफी अहम रोल निभाता है. यहां 31.03 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.3 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता .इस सीट पर अब देखना होगा कि क्या मुस्लिम समीकरण राजद (RJD) को एक बार फिर जीत दिला सकेगा? क्या हम RJD को मजबूत टक्कर दे पाएगी.

बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में, 6 और 11 नवंबर को हुआ. मतगणना 14 नवंबर को होगी. 

Featured Video Of The Day
Putin ने Raj Ghat पहुंचकर Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, थोड़ी देर में PM Modi के साथ बड़ी बैठक