सकरा विधानसभा सीट इस बार जेडीयू के आदित्य कुमार ने जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार उमेश कुमार राम को 15050 वोटों से हराया. आदित्य कुमार ने 98723 वोट हासिल किए, जबकि उमेश कुमार राम को इस बार 83673 मत हासिल हुए.
सकरा विधानसभा सीट पर मुकाबला हमेशा कांटे का रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में, जदयू के अशोक कुमार चौधरी ने कांग्रेस के उमेश कुमार राम को महज 1,537 वोटों के बहुत कम अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. अशोक कुमार चौधरी को 67,265 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उमेश कुमार राम को 65,728 वोट मिले थे.
इससे पहले, 2015 के विधानसभा चुनाव में, राजद के लाल बाबू राम ने भाजपा के अर्जुन राम को हराकर यह सीट जीती थी.
यहां मुस्लिम और यादव मतदाता सबसे अहम भूमिका में हैं, जबकि राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण, कोइरी, रविदास और पासवान मतदाताओं का प्रभाव भी निर्णायक है.
2020 में मुजफ्फरपुर जिले की सीटवार स्थिति मिली-जुली थी. सकरा विधानसभा पर जदयू का कब्जा था, जबकि कांटी, गायघाट, मीनापुर और बोचहा सीटों पर राजद का वर्चस्व था. जिले की कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज और पारू सीटें भाजपा के खाते में थी, और मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व था.














