बिहार चुनाव: राहुल गांधी ने तालाब में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ देसी अंदाज में पकड़ी मछली

राहुल गाधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आएगी तो यहां बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था की जाएगी. हम ऐसा विश्वविद्यालय खोलेंगे जहां दुनिया के लोग पढ़ने आएंगे. यहां के लोग दुनिया में मेहनत कर उसे बनाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में मछली पकड़ने का अभ्यास किया और मछुआरों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की
  • राहुल गांधी ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर स्थानीय लोगों की प्रगति में बाधा डालने का आरोप लगाया
  • राहुल गांधी ने बिहार में वोट चोरी की आशंका जताई और जनता से वोट चोरी रोकने की अपील करते हुए जीत का दावा किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेगूसराय (बिहार):

विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर देश के बड़े नेताओं का बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बेगूसराय पहुंचे. जहां सभा को संबोधित करने के अलावा तालाब में उतरकर उन्होंने मछली पकड़ने के गुर भी सीखे. राहुल गांधी के साथ वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी थे. इस दौरान मछली पकड़ने के साथ ही राहुल गांधी ने मछुआरा साथियों से बात भी की और उनके काम से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षों पर चर्चा की.

कांग्रेस ने एक्स के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया और लिखा, "महागठबंधन ने वादा किया है

  • मछुआरा परिवारों को लीन पीरियड (प्रतिबंधित अवधि, 3 माह) के दौरान प्रति परिवार 5,000 रुपए की सहायता 
  • मत्स्य पालन बीमा योजना और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, प्रत्येक प्रखंड में मछली बाजार, ट्रेनिंग सेंटर और अनुदान योजनाएं शुरू की जाएंगी 
  • सुसंगत जलाशय नीति के अंतर्गत नदियों और तालाबों का पुनर्जीवन किया जाएगा और आवंटन में परंपरागत मछुआरों को प्राथमिकता दी जाएगी."

वहीं चुनावी सभा में राहुल गांधी ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग दुनिया भर में आगे हैं लेकिन यहां पिछड़े हुए हैं. यहां की सरकार नहीं चाहती है कि बिहार के लोग आगे बढ़ें. वे यहां के लोगों की मदद नहीं करते. वे चाहते हैं कि यहां के लोग मजदूरी करते रहें. उन्होंने कहा कि दुबई जैसा शहर बिहार के लोगों ने बनाया है, लेकिन वे यहां कुछ नहीं कर पाते.

राहुल गाधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आएगी तो यहां बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था की जाएगी. हम ऐसा विश्वविद्यालय खोलेंगे जहां दुनिया के लोग पढ़ने आएंगे. यहां के लोग दुनिया में मेहनत कर उसे बनाते हैं. उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि यहां जो महागठबंधन की सरकार बनने वाली है वह हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी. इसमें हर वर्ग के लिए जगह होगी और सभी का सम्मान होगा.

हमारी प्राथमिकता छोटे व्यापारी- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने दावा करते हुए कहा कि हमने अतिपिछड़ा वर्ग के लिए एक 'स्पेशल मेनिफेस्टो' बनाया है, जिसे हम लागू करेंगे. हम सबको लेकर आगे बढ़ेंगे. किसी को यह सरकार पीछे नहीं छोड़ेगी. हमारी प्राथमिकता छोटे व्यापारी होंगे. केंद्र सरकार पर गलत जीएसटी लागू करने और नोटबंदी करने को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इससे छोटा व्यापार बंद हो गया. हमारी सोच है कि यहां छोटे-छोटे व्यापार शुरू हों और लोगों को रोजगार मिल सके.

Advertisement

बिहार में भी वोट चोरी की कोशिश कर रही बीजेपी- राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव आयोग ने महागठबंधन के वोटरों को काटकर बाहर निकाला है. उन्होंने लोगों से वोट चोरी रोकने की भी अपील करते हुए कहा कि ये लोग बिहार में भी वोट चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. ‎ ‎

उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि चुनाव आते हैं और जाते हैं. इस चुनाव में कोई जीते, कोई हारे, लेकिन वे बिहार के लोगों की मदद के लिए आते रहेंगे. यहां के लोग जब भी आवाज देंगे, वे उनके बीच आ जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Siwan में Yogi VS Akhilesh की आर-पार टक्कर! शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के लिए प्रचार | Bihar Election