बिहार में नीतीश-BJP की जोड़ी को छप्परफाड़ मिले भूमिहार वोट, जानें किस सीट से कौन जीता

बिहार के कई इलाकों में भूमिहार वोटर्स की संख्या इतनी है कि वे जीत-हार का फैसला कर सकते हैं. चनपटिया से लेकर चकाई तक इनका मजबूत प्रभाव रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में भूमिहार समुदाय की भूमिका निर्णायक रही
  • एनडीए ने इस चुनाव में 32 भूमिहार उम्मीदवारों को टिकट दिया जबकि महागठबंधन ने 15 टिकट दिए थे
  • भूमिहार वोटर्स का प्रभाव चनपटिया, चकाई, केसरिया, मोतिहारी, सुरसंड, बाजपट्टी सहित दर्जनों सीट पर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की सूनामी ने महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया.  नीतीश-BJP की जोड़ी को 200 पार कराने में भूमिहार बहुल सीटों का भी हाथ रहा. जातिवार देखें तो भूमिहारों का वोट NDA को छप्परफाड़ मिला. भूमिहार बहुल 46 में से 34 सीटें एनडीए के खाते में आईं. उसे 9 सीटों का फायदा हुआ. भूमिहार समुदाय पर दोनों प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन ने जमकर दांव खेला था. भूमिहार वोटर्स बिहार की राजनीति में लंबे समय से प्रभावशाली रहे हैं और इस बार उनकी भूमिका निर्णायक मानी जा रही था.   

भूमिहार सीटों का सीन 

गठबंधनबढ़त/जीतनफा नुकसान
NDA34+9
महागठबंधन12-8

भूमिहार बहुल सभी 46 सीटों के नतीजे देखे

भूमिहार वोटर्स का दबदबा

बिहार के कई इलाकों में भूमिहार वोटर्स की संख्या इतनी है कि वे जीत-हार का फैसला कर सकते हैं. चनपटिया से लेकर चकाई तक इनका मजबूत प्रभाव देखा गया है. पारंपरिक रूप से एनडीए के साथ जुड़े रहने वाले इस समुदाय को साधने के लिए महागठबंधन ने भी पूरी ताकत झोंकी है. यही वजह है कि उम्मीदवारों के चयन में दोनों गठबंधनों ने भूमिहार नेताओं को प्राथमिकता दी.

गठबंधनों की रणनीति

एनडीए ने इस चुनाव में 32 भूमिहार उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि महागठबंधन ने 15 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. यह आंकड़ा बताता है कि दोनों पक्षों ने भूमिहार वोट बैंक को लेकर कितनी गंभीर रणनीति बनाई है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भूमिहार वोटर्स का रुझान कई सीटों पर जीत-हार तय कर सकता है.

बिहार में कई ऐसी सीटें हैं जहां भूमिहार वोटर्स है निर्णायक

बिहार में कई ऐसी सीटें हैं जहां भूमिहार वोटर्स का दबदबा है. इनमें केसरिया, मोतिहारी, सुरसंड, बाजपट्टी, बिस्फी, जाले, सिवान, एकमा, बेगूसराय, मोकामा, बिक्रम, गोह और चकाई जैसी सीटें शामिल हैं. इन इलाकों में भूमिहार समुदाय की संख्या इतनी है कि उनका समर्थन किसी भी उम्मीदवार के लिए जीत की कुंजी साबित हो सकता है.

राजनीतिक समीकरण और असर

एनडीए के लिए भूमिहार वोटर्स परंपरागत समर्थन का आधार रहे हैं. हालांकि, महागठबंधन ने इस बार जातीय समीकरण को साधने के लिए भूमिहार नेताओं को आगे कर अपनी रणनीति को मजबूत किया है. चुनावी मैदान में यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

सीटआगे पीछेजीत
 चनपटियाउमाकांत सिंह (बीजेपी)अभिषेक रंजन (कांग्रेस)
रक्सौलप्रमोद सिन्हा (बीजेपी)श्याम बिहारी प्रसाद (कांग्रेस)प्रमोद सिन्हा (बीजेपी)
केसरियाशालिनी मिश्रा (जेडीयू)वरुण विजय विकासशील इंसान पार्टीशालिनी मिश्रा (जेडीयू)
कल्याणपुरमहेश्वर हजारी (जेडीयू)रंजीत कुमार राम (सीपीआई एम-एल)महेश्वर हजारी (जेडीयू)
पिपराश्यामबाबू प्रसाद (बीजेपी)सीपीआई (एम)श्यामबाबू प्रसाद (बीजेपी)
मोतिहारीप्रमोद कुमार (बीजेपी)देवा गुप्ता (आरजेडी)प्रमोद कुमार (बीजेपी)
चिरैयालाल बाबू प्रसाद (बीजेपी)लक्ष्मीनारायण प्रसाद (आरजेडी)लाल बाबू प्रसाद (बीजेपी)
सुरसंडनगेंद्र राउत (जेडीयू)सैयद अबु दोजाना (आरजेडी)नगेंद्र राउत (जेडीयू)
बाजपट्टीरामेश्वर कुमार महतो (आरएलएम)मुकेश कुमार यादव (आरजेडी)रामेश्वर कुमार महतो (आरएलएम)
रून्नीसैदपुरपंकज कुमार (जेडीयू)चंदन कुमार (आरजेडी)पंकज कुमार (जेडीयू)
हरलाखीसुधांशु शेखर  (जेडीयू)राकेश कुमार पांडे (सीपीआई)सुधांशु शेखर  (जेडीयू)
बिस्फीआसिफ अहमद (आरजेडी)हरिभूषण ठाकुर (बीजेपी)आसिफ अहमद (आरजेडी)
महिषीगौतम कृष्णा (आरजेडी)गुंजेश्वर साह (जेडीयू)गौतम कृष्णा (आरजेडी)
जालेजिबेश कुमार  (बीजेपी)ऋषि मिश्रा (कांग्रेस)जिबेश कुमार  (बीजेपी)
मुजफ्फरपुररंजन कुमार (बीजेपी)बिजेंद्र चौधरी (कांग्रेस)रंजन कुमार (बीजेपी)
कांटीअजीत कुमार (जेडीयू)मो इजरायल  (आरजेडी)अजीत कुमार (जेडीयू)
पारूशंकर प्रसाद (आरजेडी)मदन चौधरी (आरएलएम)शंकर प्रसाद (आरजेडी)
सिवानमंगल पांडे (बीजेपी)अवध बिहार चौधरी (आरजेडी)मंगल पांडे (बीजेपी)
गोरियाकोठीदेवेश कांत सिंह  (बीजेपी)अनवरूल हक (आरजेडी)
एकमामनोरंजन सिंह  (जेडीयू)श्रीकांत यादव (आरजेडी)मनोरंजन सिंह  (जेडीयू)
बनियापुरकेदार नाथ सिंह (बीजेपी)चांदनी सिंह (आरजेडी)केदार नाथ सिंह (बीजेपी)
मढ़ौराजीतेंद्र कुमार राय (आरजेडी)नवीन कुमार (जनसुराज)जीतेंद्र कुमार राय (आरजेडी
लालगंजसंजय कुमार सिंह (बीजेपी)शिवानी शुक्ला (आरजेडी)संजय कुमार सिंह (बीजेपी)
वैशालीसिद्धार्थ पटेल (जेडीयू)अजय कुमार कुशवाहा  (आरजेडी)सिद्धार्थ पटेल (जेडीयू)
सरायरंजनविजय कुमार  (जेडीयू)अरबिंद कुमार सहनी (आरजेडी)विजय कुमार  (जेडीयू)
तेघरारजनीश कुमार (बीजेपी)राम रतन सिंह (सीपीआई)रजनीश कुमार (बीजेपी)
मटिहानीनरेंद्र कुमार सिंह (आरजेडी)राजकुमार सिंह (जेडीयू)नरेंद्र कुमार सिंह (आरजेडी)
साहेबपुरकमालसत्तानंद उर्फ ललन जी (आरजेडी)सुरेंद्र कुमार (लोजपा-आर)सत्तानंद उर्फ ललन जी (आरजेडी)
बेगूसरायजीतेंद्र कुमार राय (आरजेडी)नवीन कुमार सिंह (जनसुराज)
परबत्ताबाबूलाल (लोजपा-आर)डॉ संजीव कुमार (आरजेडी)
बिहपुर कुमार शैलेंद्र (बीजेपी)अपर्णा कुमारी 
भागलपुररोहित पांडे (बीजेपी)अजीत शर्मा (कांग्रेस)
लखीसरायविजय कुमार सिन्हा (बीजेपी)अमरेश कुमार   (कांग्रेस)
बरबीघाडॉ कुमार पुष्पंजय (जेडीयू)त्रिशूलधारी सिंह  (कांग्रेस)
मोकामाअनंत सिंह  (जेडीयू)वीणा देवी (आरजेडी)
बिक्रमसिद्धार्थ सौरव (बीजेपी)अनिल कुमार (कांग्रेस)सिद्धार्थ सौरव (बीजेपी)
तरारीविशाल प्रशांत (बीजेपी)मदन सिंह चंद्रवंशी
ब्रह्मपुरहुलास पांडे   (लोजपा-आर)शंभूनाथ यादव
अरवलमनोज कुमार (बीजेपी)महानंद सिंह (सीपीआई एम-एल)
जहानाबादराहुल कुमार (आरजेडी)चंदेश्वर प्रसाद (जेडीयू)
घोसीरामबली सिंह (सीपीआई एम-एल)रितुराज कुमार
गोहअमरेंद्र कुमार (आरजेडी)रणविजय कुमार (बीजेपी)
टिकारीअजय कुमार (आरजेडी)अनिल कुमार (हम सेक्युलर)
हिसुआअनिल सिंह (बीजेपी)नीतू कुमारी (कांग्रेस)
वारसलीगंजअरुणा देवी (बीजेपी)अनिता देवी (आरजेडी)
चकाईसावित्री देवी (आरजेडी)सुमित कुमार सिंह (जेडीयू)

Featured Video Of The Day
Indigo Flight Emergency Landing: Madina से Ahmedabad जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिग | Breaking
Topics mentioned in this article