बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भूमिहार समुदाय की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है एनडीए ने इस चुनाव में 32 भूमिहार उम्मीदवारों को टिकट दिया जबकि महागठबंधन ने 15 टिकट दिए थे भूमिहार वोटर्स का प्रभाव चनपटिया, चकाई, केसरिया, मोतिहारी, सुरसंड, बाजपट्टी सहित दर्जनों सीट पर है