बिहार: पूर्णिया में पुल निर्माण के लिए बनाये गए गड्ढे में डूबकर 5 लोगों की मौत

बिहार में पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र में पुल निर्माण को लेकर बनाये गए गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में पूर्णिया के कसबा से दिल दहला देने वाली घटना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के पूर्णिया जिले के कसबा के सुभाष नगर गांव में कारी कोसी नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हुई.
  • मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं, जिनके शव स्थानीय गोताखोरों ने नदी से निकाले.
  • बांध निर्माण के लिए गड्ढा किया गया था, जहां बच्ची के पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पूर्णिया:

बिहार में पूर्णिया के कसबा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में कारी कोसी नदी में डूबने से एक ही गांव के 5 लोगों की मौत हो गई. घटना कसबा के सुभाष नगर गांव की है. मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांचों शवों को नदी धार से निकाला गया. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद ना सिर्फ परिजनों में, बल्कि पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुए है.

घटना को लेकर स्थानीय विधायक अफाक आलम ने बताया कि मदरसा चौक से महावीर चौक के बीच 5 करोड़ की लागत से बांध का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण की रफ्तार धीमी थी, जिस वजह से काम 5 महीने से चल रहा है. बांध निर्माण को लेकर गड्ढा किया गया था, इसी से मिट्टी काट कर बांध की भराई हुई थी. गड्ढे के किनारे नदी की धार थी. शौच जाने गई बच्ची का पैर फिसला और वो इसी नदी धार में जा समा गई. 

बच्ची को डूबता देख उसकी मां उसे बचाने के लिए पानी में कूद गईं. इसके बाद वह भी डूबने लगी. बच्ची और महिला दोनों को डूबता देख वहां मौजूद 3 लोग दोनों को बचाने नदी धार में कूद गए. ये सभी पांच लोग नदी धार में समा गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पांचों शवों को नदी धार से ढूंढ निकाला गया. मृतकों में  गौरी कुमारी(9), सुलोचना देवी,(32), सचिन कुमार(18), शेखर कुमार (19)और करण कुमार (20)  शामिल है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट का राजनीतिक 'Demography' Connection! क्यों हर जगह यही शब्द?
Topics mentioned in this article