मुजफ्फरपुर महावीरी जुलूस पथराव मामले में 5 गिरफ्तार, 29 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

Mahaviri Processing Stone Pelting: मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस पथराव मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीडियोग्राफी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है. अब तक 29 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस पथराव मामले में 29 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
  • पुलिस ने मामले में मुखिया पति मोहम्मद इसरार सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्‍य की तलाश जारी है.
  • पथराव में राजपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए, जिन्हें भर्ती कराया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरनगर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस पथराव (Mahaviri Processing Stone Pelting) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजपुर थाना इलाके के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा पुलिस पर हुए पथराव के मामले में 29 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में मुखिया के पति मोहम्‍मद इसरार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार कैंप कर रही है. 

इस मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीडियोग्राफी के माध्यम से तमाम आरोपियों की पहचान की जा रही है. अब तक 29 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल शांति समिति की बैठक चल रही हैं. 

कई पुलिसकर्मी और स्‍थानीय लोग हो गए थे घायल

पथराव की इस घटना में राजेपुर के थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी और कई स्थानीय निवासी घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘यह घटना तब हुई जब कुछ उपद्रवियों ने एक जुलूस पर छतों से पत्थर फेंके, जहां पुलिस अधिकारियों की एक टीम भी मौजूद थी.''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी और पांच-छह स्थानीय लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.''

Advertisement

इलाके में अतिरिक्‍त पुलिस बल की तैनाती 

उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | हम सिर्फ स्वदेशी माल बेचेंगे: US से टैरिफ विवाद के बाद PM मोदी | NDTV India