झारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 10 लाख और 5 लाख का दो इनामी नक्‍सली ढेर

झारखंड में सुरक्षाबलों ने नक्‍सली संगठन JJMP क सुप्रीमो पप्‍पू लोहरा को ढेर कर दिया है. लोहरा पर 10 लाख रुपये का इनाम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रांची:

झारखंड के लोहरदगा और लातेहार जिले की सीमा पर स्थित इचाबार जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली संगठन जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत एक अन्य नक्सली मारा गया. मृतक पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये का इनाम था, जबकि उसके साथी प्रभात लोहरा पर 5 लाख रुपये का इनाम था. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. घायल पुलिसकर्मी को लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

इंटेलीजेंस पर लिया एक्‍शन 

पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने बताया कि दोनों नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को इंटेलीजेंस मिली थी कि जेजेएमपी नक्सली संगठन का सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने दस्ते के साथ लोहरदगा और लातेहार की सीमा पर स्थित इचाबार जंगल में जमा हुआ है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी की. इसी दौरान जंगल में नदी के किनारे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. 

माओवाद ले रहा अंतिम सांस 

घटना में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा मारे गए. जबकि इसमें एक और नक्सली को गोली लगी है. इसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया है. वहीं बाकी नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. वहीं मुठभेड़ पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा है कि देश में माओवाद अंतिम सांस ले रहा है. देश के कई राज्यों में माओवादियों और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Advertisement

झारखंड में जारी है अभियान 

झारखंड को नक्सल मुक्त करने के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है. नक्सलियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते कुछ महीनों में यहां जवानों ने सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है. इसके अलावा हजारों की संख्या में नक्सलियों ने समर्पण भी किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Thailand Combodia Conflict: कंबोडिया-थाईलैंड में भीषण हमले, कई सैनिकों की मौत | News Headquarter