बिहार का 'लिनन सिटी' बना भागलपुर, सिल्क के बाद लिनन ने पकड़ी रफ्तार

चुनाव के दौरान भागलपुर के गमछे की बहुत मांग होती है. ये गमछे अपने बड़े साइज, अच्छी बनावट और मुलायम कपड़े के लिए जाने जाते हैं. ये सस्ते भी होते हैं और इनकी एक खासियत यह है कि इनके मुलायम कपड़े से शरीर पर किसी तरह की एलर्जी नहीं होती.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भागलपुरी लिनन राजनीतिक गलियारों की पहली पसंद
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भागलपुर ने सिल्क उद्योग की गिरावट के बाद लिनन फैब्रिक के उत्पादन में तेजी से हुई है.
  • विधानसभा चुनाव और त्योहारों के दौरान लिनन फैब्रिक से बने कपड़ों की मांग बढ़ी है.
  • भागलपुरी कपड़ों का उपयोग बढ़ने से बुनकरों को चुनावी सीजन में अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भागलपुरी:

कभी सिल्क सिटी के नाम से मशहूर रहा भागलपुर अब लिनन के उत्पादन में एक नया अध्याय लिख रहा है. पिछले 8-10 वर्षों में यहां लिनन फैब्रिक का चलन तेजी से बढ़ा है और इसका कारोबार सालाना 100 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. सिल्क उद्योग में आई गिरावट के बाद यह बदलाव बुनकरों के लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आया है. जब भी कोई पर्व-त्योहार या चुनाव का समय आता है, भागलपुर के बुनकरों की स्थिति में सुधार होता है. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही, बुनकरों की झोली में खूब काम आ रहा है. नेता और उनके समर्थक भागलपुर में बने गमछे और लिनन के कपड़े पहनकर घूम रहे हैं, जिससे बुनकरों को अच्छा खासा ऑर्डर मिल रहा है. कुर्ता-पायजामा, धोती और गमछे की मांग एकाएक बढ़ गई है, जिससे नाथनगर के दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक लौट आई है.

भागलपुरी लिनन राजनीतिक गलियारों की पहली पसंद

राजनीतिक दलों के बीच भागलपुरी कपड़े हमेशा से पसंद किए जाते रहे हैं. गर्मी के मौसम में लिनन के कपड़े बेहद आरामदायक होते हैं, यही वजह है कि इनकी डिमांड बढ़ गई है. भले ही रेशम का काम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, लेकिन बाजार में फिलहाल लिनन कपड़ों की धूम है.

खासियत: भागलपुरी गमछे की बढ़ती मांग

चुनाव के दौरान भागलपुर के गमछे की बहुत मांग होती है. ये गमछे अपने बड़े साइज, अच्छी बनावट और मुलायम कपड़े के लिए जाने जाते हैं. ये सस्ते भी होते हैं और इनकी एक खासियत यह है कि इनके मुलायम कपड़े से शरीर पर किसी तरह की एलर्जी नहीं होती. यही कारण है कि लोग इन गमछों को खूब पसंद करते हैं.

कीमत पर एक नज़र-
 * सिल्क बंडी: 1000 से 1200 रुपये
 * खादी बंडी: 400 से 800 रुपये
 * पायजामा कपड़े (प्रति मीटर): 80 रुपये
 * कुर्ता कपड़े (प्रति मीटर): 150 से 250 रुपये
 * कपड़ा टोपी और सिल्क टोपी: 50 से 200 रुपये
 * दो मीटर का गमछा: 100 रुपये
 * चार से पाँच मीटर का गमछा: 150 से 200 रुपये

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में हाहाकार, बचा लो मोदी सरकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail