बेगूसराय में बदमाशों का तांडव: दिनदहाड़े 4 दुकानों पर फायरिंग, दहशत में लोग

दबंगों ने जब गोली बारी की इस दौरान एक बच्चे के बगल से गोली निकल गई. जब बदमाशों ने फायरिंग शुरू की वह अपने नाना के साथ दुकान में सो रहा था. घटनास्थल पर मौजूद लोग गोली की आवाज सुनकर घबरा गए और भागकर अपने घरों और दुकानों में जाकर जान बचाने के लिए छुप गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बदमाशों ने तीन होटल और दुकान पर फायरिंग की. दुकानदारों के साथ मारपीट भी की.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा धाम में बाइक सवार तीन बदमाशों ने चार दुकानों पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की.
  • बदमाशों ने दुकानदारों से रंगदारी की मांग की और धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे.
  • पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेगूसराय:

बिहार में पुलिस की लाख कोशिशें के बावजूद अपराधी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा धाम से सामना आया है, जहां बेखौफ बाइक सवार तीन बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर दिनदहाड़े चार दुकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस घटना के बाद सिमरिया धाम के सैकड़ों दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 पंकज कुमार के नेतृत्व में चकिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की.

हथियार लहराते हुए फरार हुए

बदमाशों ने तीन होटल और एक श्रृंगार की दुकान पर फायरिंग की और दुकानदारों के साथ मारपीट भी की. उन्होंने दुकानदारों को धमकाते हुए कहा कि तुम लोग बॉस की बात नहीं मानते हो, अब बॉस से जाकर मिलो. हालांकि, बदमाशों ने "बॉस" का नाम नहीं बताया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि बदमाशों ने उनसे पैसों की मांग की और धमकी दी कि अगर वो उन्हें पैसे नहीं देते हैं तो उनको जान से मार डालेंगे. दुकानदारों ने बताया, यह हमला जेल में बंद किसी कुख्यात अपराधी के गुर्गों द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया जिन लोगों ने दुकान पर गोलियां चलाई वो लोग ऐसे गुर्गे से जुड़े हैं जो पहले लोग को डरा धमका कर रंगदारी वसूलते थे. बीते दिनों जेल में रहने के कारण लोगों को कुछ राहत मिली थी. लेकिन जब से वह जेल से छूटकर आया है फिर लोगों को डराने धमकाने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस की सक्रियता के कारण जब दुकानदारों ने रंगदारी देना बंद कर दिया, तब बदमाशों ने गोलियां बरसाकर दहशत फैलाने की कोशिश की.

Advertisement

पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी

मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं ने बताया कि दबंगों ने उनको भी धमकाया है. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने पर वो डर गए. इस वजह से उन्होंने डिजिटल तरीके से पैसे भेजे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर चकिया थाना की पुलिस और सदर डीएसपी-टु पंकज कुमार पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों को निश्चित रहने का आश्वासन दिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया.

Advertisement

दबंगों ने जब गोली बारी की इस दौरान एक बच्चे के बगल से गोली निकल गई. जब बदमाशों ने फायरिंग शुरू की वह अपने नाना के साथ दुकान में सो रहा था. घटनास्थल पर मौजूद लोग गोली की आवाज सुनकर घबरा गए और भागकर अपने घरों और दुकानों में जाकर जान बचाने के लिए छुप गए. घटना के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं हैं. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. सदर डीएसपी-टू पंकज कुमार ने बताया घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच जारी है. वारदात में शामिल लोगों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List 2025: Magadh में सबसे कम 6.98% Voters हटे, महागठबंधन का गढ़ बरकरार, NDA पीछे