तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार की बात दोहराई तो बीजेपी के नेता बोले- हार के डर से...

तेजस्वी ने कहा कि जब सब कुछ तय हो ही गया है, खुलेआम बेईमानी ही करनी है... वोटर लिस्ट से लाखों का नाम काट देना है... तो हम लोग मिलकर बहिष्कार पर विचार कर सकते हैं. इस पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि तेजस्वी को हार सामने दिख रही है, इसलिए बहाना बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में SIR पर विवाद के बीच तेजस्वी यादव ने चुनाव के बायकॉट पर विचार करने की बात दोहराई है.
  • बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने भी चुनाव बहिष्कार के सभी विकल्प खुले होने की बात कही है.
  • बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तंज कसा कि हार सामने देखकर तेजस्वी बहाना बना रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल रिवीजन का विरोध कर रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भी चुनावों को बहिष्कार पर चर्चा की बात कही. उन्होंने कहा कि जब सब कुछ तय हो ही गया है, खुलेआम बेईमानी ही करनी है... वोटर लिस्ट से लाखों का नाम काट देना है... तो हम लोग मिलकर बहिष्कार पर विचार कर सकते हैं. बिहार कांग्रेस के एक नेता ने भी कहा कि हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं. उधर बीजेपी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों को हार सामने दिख रही है, इसलिए बहाने बना रहे हैं. इस बीच इंडिया गठबंधन ने SIR के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में शुक्रवार सुबह प्रोटेस्ट मार्च करने का ऐलान किया है.

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव के बायकॉट पर आगे कहा कि हम महागठबंधन में सभी दलों से बात करेंगे. जब जनता ही वोट नहीं देगी तो ऐसे चुनाव का क्या मतलब रह जाएगा. हम लोग गंभीर होकर चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं. ये विकल्प हमारे पास खुला है.

कांग्रेस ने भी सुर में सुर मिलाए

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने भी चुनाव बहिष्कार के सवाल पर कहा कि सभी विकल्प खुले हैं , हम मिल-जुलकर फैसला लेंगे. ये चुनाव आयोग की और (मुख्य चुनाव आयुक्त) ज्ञानेश कुमार की वोटर लिस्ट है. उन्होंने कहा कि हम यह जंग जारी रखेंगे और जरूरत आई तो बड़े से बड़ा फैसला लेंगे. आने वाले वक्त में एक बड़ी लड़ाई की तैयारी है. 

Advertisement

बीजेपी का तंज- हार सामने देख मैदान छोड़ रहे हैं

चुनाव बहिष्कार पर विचार करने के आरजेडी और कांग्रेस नेताओं के बयानों पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हार सामने दिख रही है, इसलिए बहाने बना रहे हैं. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि तेजस्वी को हार सामने दिख रही है, इसलिए बहाना बना रहे हैं. या तो उन्हें समझ आ गया है कि अगला चुनाव हाथ से निकल चुका है, इसलिए पहले ही मैदान छोड़ दो... या फिर कोई बड़ी राजनीति करना चाहते हैं.”

Advertisement

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता उनका बहिष्कार कर रही है, उनकी नीतियों का बहिष्कार कर रही है. ये अपनी हार को कबूल करने की आदत नहीं डाल पाए हैं. तेजस्वी को जमीनी हालात पता चल गए हैं. वो चुनाव हारने से पहले ही मैदान छोड़ने की सोच रहे हैं.

Advertisement

उधर, बिहार विधानसभा परिसर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की गाड़ी को तेज प्रताप यादव की कार ने पीछे से हल्की टक्कर मार दी. ये घटना पोर्टिको से निकलते वक्त हुई. कारों को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर गैंग के एक और गुर्गे पर बुलडोजर एक्शन | Breaking News | UP News