बदमाश आए, गोली चलाई और भाग गए... वैशाली में प्रेम प्रसंग में युवक के सिर में मारी गोली

बिहार के वैशाली जिले में प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद में एक युवक के सिर में गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश आए और गोली मारकर चले गए. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने मनीष कुमार के सिर में गोली मारी
  • घटना पश्चिमी वार्ड तीन के हनुमान मंदिर के पास हुई, जिसमें आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए
  • पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मनीष कुमार को हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में PMCH में रेफर किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वैशाली:

वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक के सिर पर गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर है. घटना पश्चिमी वार्ड-3 में हनुमान मंदिर के पास हुई. गोली की आवाज सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना के PMCH में रेफर कर दिया.

घायल युवक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

सुबोध कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दिघी पश्चिमी वार्ड नंबर तीन हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने मनीष कुमार नामक युवक को सिर में गोली मार दी है. जिसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को गोली मारी गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर ली गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को मिलेगा Ashoka Chakra, ISS जाने वाले पहले भारतीय | BREAKING NEWS | ISRO | NASA