दुर्गा पूजा व दशहरा आने में अभी बहुत वक्त है, मगर सातों बहिन सहित मां जगत जननी के स्वागत की तैयारियाँ जोर शोर से की जा रही है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे का गाया हुआ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स इस साल पहला देवीगीत लेकर आया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. बता दें कि शारदीय नवरात्रि का आगमन बहुत ही नजदीक है. जगह जगह माता जी मूर्ति पूजा करने के लिए छोटे बड़े पंडाल बनाये जाने की तैयारी हो रही है. मूर्तिकार माई की मूर्ति बनाने में व्यस्त हैं. यह सब देख व सुनकर में मन मगन हो भक्ति में डूब जाता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर रितेश पांडे ने बहुत ही मधुर देवीगीत गाया है, जिसका पिक्चराइजेशन देखते ही बन रहा है. इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि रितेश पांडे अपने दोस्तों के साथ माता जी की मूर्ति बनाने वाले कोहार के घर पर जाते हैं कि उसे माँ मोहनी सूरत वाली मूरत बनाने के लिए सुझाव देते हैं और अनुनय विनय करते हैं. गाने का बोल भी बहुत मधुर व सरल है. रितेश पांडे अनुनय करते हुए मिट्टी की कोहार से कहते हैं कि 'माई के मुरतिया बनउ रे कोहरवा, अब नियराई गइल दशहरवा... कवनो ना कमी होखे करे में सिंगार हो, हँसत मुखड़ा लागे मइया के हमार हो... लाले लाले मइया ला बनइहे तु हारवा, माई के मुरतिया बनउ रे कोहरवा...'
भोजपुरी लोकगीत 'नियरा गइल दशहरवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर एक्टर रितेश पांडे की मधुर स्वर में यह देवी गीत मन को बहुत भा रहा है. यह सांग देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है. इस गाने के गीतकार रजनीश चौबे हैं. संगीतकार छोटू रावत, वीडियो निर्देशक रवि पंडित, डीओपी गुड्डु पंडित, एडिटर दीपक पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह हैं. परिकल्पना छोटन पांडे का है. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं