भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. रानी चटर्जी अकसर फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके डांस वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आते हैं. इसी बीच रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और शानदार डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी कृति सेनन के ट्रेंड में चल रहे फेमस सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके साथ उनकी दोस्त भी डांस में उनका साथ देती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं.
'परम सुंदरी' सॉन्ग पर किया डांस
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का ये वीडियो उनके जिम का है, जहां से उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनके डांस स्टेप शानदार लग रहे हैं. रानी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'जब एक साथ दो परमसुंदरी हों.' वहीं उनके इस वीडियो पर अब तक 21 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसी के साथ उनके फैन्स उनके इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'आप कमाल की हो.'
रानी चटर्जी का करियर
बता दें, रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाती हैं. रानी चटर्जी ने 2003 में भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में थे. इन दिनों सोशल मीडिया पर वो डांस वीडियो से तहलका मचा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं