भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रही हैं. वो हमेशा ही फैन्स के साथ अपने मजेदार डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर उनके लुक और स्टाइल के लिए पहचान जाता है. इसी क्रम में रानी ने अपना एक और वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने घर की छत पर 'Bijlee Bijlee' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में उनके डांस स्टेप काफी जबरदस्त लग रहे हैं. वहीं इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर का वन पीस पहना हुआ है, जिसमें उनका लुक काफी शानदार लग रहा है. इसी के साथ उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'ये हुकप स्टेप शानदार है', तो दूसरे ने लिखा है 'जगब की फुर्ती है मेम'.
बता दें, रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाती हैं. रानी चटर्जी ने 2003 में भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में थे. इन दिनों सोशल मीडिया पर वो डांस वीडियो से तहलका मचा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं