
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. पवन सिंह (Pawan Singh Song) का एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाए हुए है. उनके इस गाने का नाम 'सखी पियवा रे' (Sakhi Piyawa Re) है. यह गाना इसी साल अक्टूबर में रिलीज हुआ था. पवन सिंह (Pawan Singh) का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
हिना खान ने मालदीव पहुंचकर Beach पर की सैर, Photos में यूं एंजॉय करती आईं नजर
पवन सिंह (Pawan Singh) ने भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'सखी पियवा रे' (Sakhi Piyawa Re) को गाने के साथ ही इसमें परफॉर्म भी किया है. गाने में छोटे बाबा बसाही ने संगीत दिया है, जबकि प्रकाश बारूद ने इसके बोल लिखे हैं. भोजपुरी रसदार के यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया गया है. अब तक इस वीडियो को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने 'सखी पियवा रे' (Sakhi Piyawa Re) गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं