भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपने जबरदस्त काम से दर्शकों का दिल जीतने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी एक बार फिर गरदा मचाने आ रही है. पवन सिंह और काजल राघवानी की आने वाली भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया' (Maine Unko Sajan Chun Liya) का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही इस फिल्म चर्चा हर जगह हो रही थी. इस ट्रेलर में पवन सिंह काफी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं.
अम्बर खुशी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बनने तले बनी फिल्म "मैंने उनको सजन चुन लिया" (Maine Unko Sajan Chun Liya) का दमदार ट्रेलर डीआरजे म्युजिक्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है. रिलीज के साथ ही दर्शकों में कौतूहल भी देखी गई. इस वीडियो को अभी तक करीब साढ़े 5 लाख बार देखा जा चुका है. लंबे अंतराल के बाद आई पवन सिंह (Pawan Singh) और अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों बीच धूम मचा रही है.
देखें ट्रेलर-
निरहुआ ने 'शेर-ए-हिंदुस्तान' से बरपा दिया कहर, Video हुआ वायरल
फिल्म के ट्रेलर में पवन सिंह (Pawan Singh) का नया लुक के साथ नया अवतार देखने को मिल रहा हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) काजल राघवानी (Kajal Raghwani) डांस युवा वर्ग के दर्शकों का काफी पसंद आ रहा हैं. सबसे उल्लेखनीय यह कि फिल्म के ट्रेलर को गूगल ट्रेडिंग में एक नंबर पर चल रही है. जिसका व्यूज लगभग ढाई लाख क्रॉस कर चुका हैं. फिल्म के बतौर प्रोड्यूसर एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह, अजय कुमार चौधरी है जबकि निर्देशक व छायांकन देवेंद्र तिवारी ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं