
Bhojpuri Cinema: 'राजा' में दिखेंगे पवन सिंह (Pawan Singh) और चांदनी सिंह (Chandani Singh)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चांदनी सिंह की लोकप्रियता में हो रहा इजाफा
खेसारी लाल के साथ कर रही हैं फिल्म
पवन सिंह के साथ शूट किया स्पेशल सॉन्ग
सपना चौधरी ने 'सुपर स्टार' सॉन्ग से मचाया धमाल, 22 लाख बार देखा जा चुका Video
सलमान खान और अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के ले रहे इतने करोड़, KBC 10 से टकराने को तैयार Bigg Boss 12
इस गाने में चांदनी सिंह पवन सिंह के साथ ठुमकते दिखाई देंगी. इस गाने को मुंबई में सैकड़ों डांसर्स के साथ फिल्माया गया है. इस गाने को लेकर चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं, वे कहती हैं- "कमाल का गाना बना है 'राजा' के लिए. पवन सिंह के साथ वे दोबारा काम कर रही हूं." पवन सिंह के साथ चांदनी ने कांवड़ गीत किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने में चांदनी सिंह गौरा बनी थीं जबकि शिव खुद पवन सिंह बने थे. चांदनी सिंह से 'राजा' के सॉन्ग के डिटेल्स पूछने पर वे उसे टाल जाती हैं. वे इतना ही कहती हैं कि "यह गाना मेरे दूसरे गाने से काफी अलग है."
खेसारी लाल यादव गए विदेश तो काजल राघवानी से बोलीं सुभी शर्मा, 'संईया अरब गईले'- देखें Video
भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह फंसीं ABC के फेर में, मजेदार Video हुआ वायरल
चांदनी सिंह ने हाल में ही एक नई फिल्म 'बिजनेस मैन' साईन की है. फिल्म में उनके हीरो यश मिश्रा हैं. चांदनी सिंह ने इस फिल्म के उद्घाटन मौके पर कहा था, "वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं जो न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करे बल्कि उसका प्रभाव भी समाज पर पड़े. 'बिजनेसमैन' का चयन करते समय फिल्म की कहानी और मेरे किरदार ने मुझे चौंकाया."
भोजपुरी एक्ट्रेस गार्गी पंडित इंस्टाग्राम पर हुईं इमोशनल, लिखा- बड़ी अजीब होती हैं ये यादें...
चांदनी सिंह भोजपुरी सिनेमा में तेजी से उभर रही हैं. वे पवन सिंह और खेसारीलाल यादव के साथ लगातार एलबम कर रही हैं और फिल्मों में भी उनकी सक्रियता बढ़ी है. भोजपुरी फिल्म 'बिजनेसमैन' फरवरी 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं