विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

कभी पाई-पाई को मोहताज था ये एक्टर, आज सिनेमा से लेकर संसद तक गूंजती है आवाज

Rags To Riches: जिंदगी में कई तकलीफें और ढेर सारे स्ट्रगल के बाद यह एक्टर आज यहां तक पहुंचे हैं. कभी झोपड़पट्टी में रहने वाला यह सुपरस्टार आज मेहनत के दम पर आलीशान बंगले में रहता है.

कभी पाई-पाई को मोहताज था ये एक्टर, आज सिनेमा से लेकर संसद तक गूंजती है आवाज
Rags To Riches: इस भोजपुरी एक्टर का आज है हर ओर है जलवा
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का आज गजब का स्टारडम है. भोजपुरी सिनेमा में उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है. उनकी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है. उनके गाने हर जुबान पर चढ़े हैं. एक्टिंग-सिंगिंग के अलावा दिनेश लाल यादव पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव हैं. आज जिस मुकाम पर निरहुआ हैं, वहां तक पहुंचना इतना आसान भी नहीं है. जिंदगी में कई तकलीफें और ढेर सारे स्ट्रगल के बाद वे आज यहां तक पहुंचे हैं. इसकी झलक उनके व्यक्तित्व में भी देखने को मिलती है. कभी झोपड़पट्टी में रहने वाला ये सुपरस्टार आज आलीशान बंगले में रहता है.

कभी मजदूरी करते थे निरहुआ

निरहुआ आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. एक दौर ऐसा भी था, जब घर चलाने के लिए उन्हें सड़क पर मजदूरी करनी पड़ती थी लेकिन आज हालात कुछ अलग हैं. आज उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, आलीशान बंगला और लग्जरी लाइफ है.

निरहुआ का आलीशान बंगला

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव कभी झोपड़पट्टी में रहते थे लेकिन आज उनके पास करोड़ों का बंगला है. उनके घर की इनसाइड फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिससे पता चलता है कि उनका घर काफी बड़े एरिया में बना है. जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ बनाया है. उनका बेडरूम, लिविंग एरिया देखते ही बनता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर में हर तरह की सुख-सुविधाएं हैं. बता दें कि निरहुआ अपनी मां से बहुत सारा प्यार करते हैं. यही कारण है कि उन्होंने मां की सुविधा के लिए हर चीज घर में रखी है.

अक्सर चर्चा में रहते हैं निरहुआ

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. कई बार उनका नाम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ भी जोड़ा जा चुका है. कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दिनेश और आम्रपाली ने हमेशा इससे इनकार किया और खुद को अच्छा दोस्त बताया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com