भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. इस गाने में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी नजर आ रही हैं. इस गाने का नाम 'बोल ना ए झबरी' (Bol Na Ae Jhabari) है. पवन सिंह (Pawan Singh New Song) का यह नया गाना खूब पॉपुलर हो रहा है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने फिर से अपना दम दिखा दिया है. वैसे भी दोनों की जोड़ी को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद करते हैं.
पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी सॉन्ग 'बोल ना ए झबरी' (Bol Na Ae Jhabari) को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. इस गाने में पवन सिंह के अलावा प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने भी अपनी आवाज दी है. अविनाश झा ने इस गाने में म्यूजिक दिया है, जबकि मुन्ना दुबे ने इसके बोल लिखे हैं. यह गाना फिल्म 'पवन राजा' का है. पवन सिंह का यह गाना लॉकडाउन में खूब सुना जा रहा है. भोजपुरी दर्शक इस गाने पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' (Number Block Chal Raha hai) रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं