
Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' (Lollypop Lagelu) से देश और दुनिया में मशहूर हुए पवन सिंह (Pawan Singh) अपने फैन्स के लिए एक नया भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'हमार वाला डांस' (Hamaar Wala Dance) लेकर आए हैं. एक दिन पहले ही पवन सिंह के इस गाने को रिलीज किया गया है. पवन सिंह (Pawan Singh Song) इस गाने में बिल्कुल मॉर्डन लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियो देख लगता है कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दर्शकों की डिमांड पर यह सॉन्ग बनाया है. पवन सिंह के इस सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है.
कपिल शर्मा के शो में इस बॉलीवुड एक्टर ने खोला राज, बीवी को रखते थे बॉयज हॉस्टेल में...
देखें वीडियो:
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का पावरस्टार भी कहा जाता है. उनके नए 'हमार वाला डांस' (Hamaar Wala Dance) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे एक दिन में ही 15 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया और इस देखने का सिलसिला अभी लगातार जारी है. पवन सिंह के इस गाने ने खूब धूम मचा रखी है. इस गाने को उनकी आवाज ने और ज्यादा खूबसूरत बना दिया है. इस गाने को सोनी म्यूजिक रिजनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
पवन सिंह (Pawan Singh) के 'हमार वाला डांस' (Hamaar Wala Dance) गाने के बोल अनुपम पांडे ने लिखा है, जबकि इसमें आवाज खुद पवन सिंह ने ही दिया है. इस भोजपुरी वीडियो में पवन सिंह के अलावा ख्याति शर्मा भी स्टार कास्ट में शामिल हैं. इस गाने का डायरेक्शन राकेश ठक्कर उर्फ राका ने किया है. कुल मिलाकर भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने इस गाने से धूम मचा दी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं