विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

खेसारीलाल यादव करने जा रहे हैं नया धमाका, पंजाबी सिंगर के साथ ला रहे हैं 'रोमांटिक राजा'

रैपर बादशाह के सुपरहिट सॉन्ग 'पानी-पानी' के भोजपुरी वर्जन के बाद अब खेसारीलाल यादव नया धमाका करने के लिए कमर कस चुके हैं. अब वह नया गाना पंजाबी सिंगर के साथ ला रहे हैं.

खेसारीलाल यादव करने जा रहे हैं नया धमाका, पंजाबी सिंगर के साथ ला रहे हैं 'रोमांटिक राजा'
खेसारीलाल यादव ला रहे हैं रोमांटिक राजा
नई दिल्ली:

रैपर बादशाह के सुपरहिट सॉन्ग 'पानी-पानी' के भोजपुरी वर्जन के बाद अब खेसारीलाल यादव नया धमाका करने के लिए कमर कस चुके हैं. खेसारीलाल यादव की नई पेशकश 'रोमांटिक राजा' सॉन्ग है. इस सॉन्ग की खास बात यह है कि इसमें जहां पंजाबी सिंगर खेसारीलाल यादव के साथ जुगलबंदी करेंगी तो वहीं सलमान खान के फेवरिट कोरियोग्राफर मुद्दसर खान इसकी कोरियोग्राफी करने जा रहे हैं. इस तरह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ने बड़ा धमाका करने के लिए तैयार कर ली है. 

'बारिश', 'हंसी बन गए', 'तुम्ही आना' जैसे सुपरहिट सॉन्ग लिखने वाले कुणाल वर्मा के साथ भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और पंजाब की फेमस पॉप सिंगर शिप्रा गोयल मिलकर धूम मचाने वाले हैं.   

मुद्दसर खान इससे पहले भी भोजपुरी कलाकार के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब वे पहली बार खेसारीलाल यादव के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट कर रहे हैं. इससे खेसारीलाल भी बेहद उत्साहित हैं. खेसारीलाल यादव ने बताया कि पानी पानी के बाद अपने फैंस से अपील करूंगा कि वे हमारे इस नए गाने को भी खूब प्यार दे. इस गाने को बनाने में बेहद प्रतिभाशाली लोगों ने काम किया है, इसलिए हमें भरोसा है कि यह दर्शकों को पसंद भी आएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com