
Navratri 2018: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) का देवी गीत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खेसारी-चांदनी की जोड़ी आएगी नजर
भोजपुरी देवी गीत है 'माई झूली झूली'
यूट्यूब पर खूब हो रहा है वायरल
भोजपुरी जोड़ी चांदनी सिंह-कल्लू का नवरात्र पर धमाल, 'सलोनी के मम्मी' Video हुआ वायरल
आदिशक्ति फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस भोजपुरी (Bhojpuri) देवी गीत में आवाज खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की है जबकि एलबम में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह की हिट जोड़ी परफॉर्म करती नजर आएंगी. इस एलबम के गीत पवन पांडे ने लिखे हैं जबकि संगीत शंकर सिंह का है. एलबम के निर्माता मनोज मिश्रा हैं. एलबम 'माई झूला झूलीं' को लेकर चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं. वे कहती हैं कि इस देवी गीत की एलबम पर मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी थी. यह एलबम आदिशक्ती फिल्म्स की तरफ से सीडी में भी जारी किया जाएगा और इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
इन दिनों चांदनी सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा बरपा रखा है, और वे भोजपुरी के सभी सुपरस्टार्स के साथ काम कर रही हैं. बता दें कि चांदनी सिंह ने हाल ही में ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ कांवड़ एलबम 'गौरा तनि हंसि दा न' किया था जिसमें पवन सिंह भगवान शंकर की भूमिका में थे जबकि चांदनी सिंह गौरा बनी थीं. इस एलबम को खूब पसंद किया गया था. अब उनकी नई एलबम 'माई झूला झूलीं' भी सफलता हासिल करेगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं