Bhojpuri Gana: काजल राघवानी के गाने ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, Video डेढ़ करोड़ के पार

Bhojpuri Gana: एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के बर्थडे पर उनका गाना 'अखियां लगेला तोहार लव के स्कूल हा (Aankhiya Lagela Tohar Love Ke School Ha)' खूब वायरल हो रहा है.

Bhojpuri Gana: काजल राघवानी के गाने ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, Video डेढ़ करोड़ के पार

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के बर्थडे पर वायरल हुआ एक्ट्रेस का नया सॉन्ग

खास बातें

  • काजल राघवानी सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे
  • खेसारी लाल यादव के साथ काजल के गाने ने मचाया तहलका
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

Bhojpuri Gana: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर काजल को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने फैन्स द्वारा दी जा रही बधाइयों को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर उनका पुराना गाना 'अखियां लगेला तोहार लव के स्कूल हा (Aankhiya Lagela Tohar Love Ke School Ha)' खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है. यह गाना पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुआ था, लेकिन काजल के बर्थडे पर यह सॉन्ग इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के भोजपुरी सॉन्ग 'अखियां लगेला तोहार लव के स्कूल हा (Aankhiya Lagela Tohar Love Ke School Ha)' की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक यूट्यूब पर 1 करोड़ 77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह गाना फिल्म 'बागी: एक योद्धा' का है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, तो वहीं म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को भोजपुरी सिनेमा में (Bhojpuri Cinema) की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. काजल राघवानी की फिल्में और उनके वीडियो सॉन्ग हर बार भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हैं. खासकर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में खूब सराहा जाता है, क्योंकि फिल्मों और गानों में दोनो की कैमेस्ट्री लाजवाब होती है.