
Holi songs: भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी, खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है
यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं गाने
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी हुई हिट
साढु के धन जनी नाश करा ऐ जीजा
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और चांदनी सिंह का ये सॉन्ग हंगामा बरपा रहा है. इस गाने में खेसारी और चांदनी की कैमिस्ट्री काफी जम भी रही है. इस गाने में नोकझोंक का मजा लिया जा सकता है, और इसकी लिरिक्स भी कमाल की हैं. होली के लिए एकदम मुफीद.
Holi 2018: होली पर इन दो सहेलियों ने रच दिया इतिहास, 'सहेली की होली' हुआ वायरल
भतार अईहे होली के बाद
खेसारीलाल यादव के ‘भतार अईहे होली के बाद’ को जमकर पसंद किया जा रहा है. इस गाने की लीड एक्ट्रेस पूछ रही है कि उसके बलमा कब आएंगे जबकि खेसारीलाल यादव पूरी तरह से होली की मस्ती में डूबे हुए हैं.
होली में GST जोड़ के
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे की कैमिस्ट्री ने फिर कहर बरपा दिया है. होली की मस्ती के साथ ही सामाजिक संदेश समेटे हुए इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. इस जोड़ी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वे जोड़ी नंबर वन है.
बबुआन के जान
'बबुआन के जान...' सॉन्ग को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने गाया है. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है. ये सॉन्ग इश्क करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है, और गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए भी काफी कारगर हो सकता है.
मेरे रश्के कमर
क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा के नाम से फेमस रानी चटर्जी के इस गाने में बेशक होली के रंग नजर नहीं आते हैं. लेकिन ये खूबसूरत गाना होली के मौसम के लिए एकदम परफेक्टहै और डांस-मस्ती के लिए परफेक्ट चॉयस भी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं