खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) न सिर्फ अपने एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं बल्कि अपने सिंगिंग से भोजपुरी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. दिवाली (Diwali) के बाद यूपी-बिहार समेत पूरे देशभर में छठ पूजा (Chhath Puja) मनाया जाएगा. इससे पहले यूट्यूब पर छठ पूजा से देवी गीत काफी वायरल होना शुरू हो गई है. इस त्योहार में छठ मैया के पूजन के लिए लोग कई नए-पुराने गीत गाते हैं. ऐसे में भोजपुरी एक्टर व सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के साथ मिलकर छठ पूजा गीत (Chhath Puja Song) गाया.
खेसारी लाल यादव को छोड़ भोजपुरी के खलनायक के साथ दिखीं काजल राघवानी, देखें Pics
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह छठ गीत (Chhath Song) कुछ ही घंटों में वायरल होना शुरू हो गया. सिर्फ 24 घंटे के भीतर इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और उम्मीद है छठ पूजा आते आते यह संख्या 50 लाख के पार भी पहुंच सकती हैं. खेसारी लाल यादव आने वाले त्योहारों के लिए अक्सर गाने गाते आए हैं. उनका गाया हुआ कोई भी सॉन्ग इंटरनेट पर मिनटों में छा जाता है. छठ पूजा पर गाया हुआ 'आवह तानी रेल धके' (Awatani Rail Dhake) सॉन्ग फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस जी म्यूजिक भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है. हालांकि अभी कि ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है.
देखें Video-
खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी संग कुश्ती के मैदान में मचाया धमाल, Video हुआ वायरल
बता दें, 'दुलहिन गंगा पार के (Dulhin Ganga Paar Ke)' फिल्म के सॉन्ग 'दुपट्टा आसमानी (Dupatta Asmaani)' में अपनी केमिस्ट्री से गरदा उड़ाया था. सारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ियों में गिना जाता है. खेसारी-काजल जब भी साथ आते हैं तो वे कायमाबी की नई इबारत लिखते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
खेसारी लाल यादव को छोड़ भोजपुरी के खलनायक के साथ दिखीं काजल राघवानी, देखें Pics
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह छठ गीत (Chhath Song) कुछ ही घंटों में वायरल होना शुरू हो गया. सिर्फ 24 घंटे के भीतर इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और उम्मीद है छठ पूजा आते आते यह संख्या 50 लाख के पार भी पहुंच सकती हैं. खेसारी लाल यादव आने वाले त्योहारों के लिए अक्सर गाने गाते आए हैं. उनका गाया हुआ कोई भी सॉन्ग इंटरनेट पर मिनटों में छा जाता है. छठ पूजा पर गाया हुआ 'आवह तानी रेल धके' (Awatani Rail Dhake) सॉन्ग फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस जी म्यूजिक भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है. हालांकि अभी कि ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है.
देखें Video-
खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी संग कुश्ती के मैदान में मचाया धमाल, Video हुआ वायरल
बता दें, 'दुलहिन गंगा पार के (Dulhin Ganga Paar Ke)' फिल्म के सॉन्ग 'दुपट्टा आसमानी (Dupatta Asmaani)' में अपनी केमिस्ट्री से गरदा उड़ाया था. सारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ियों में गिना जाता है. खेसारी-काजल जब भी साथ आते हैं तो वे कायमाबी की नई इबारत लिखते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं